'माँ तेरे सम्मान में बिहार की बेटियाँ मैदान में', बिहार बंद कराने में सड़क पर उतरी एमएलसी निवेदिता सिंह, राहुल-तेजस्वी पर खूब बरसी

भाजपा एमएलसी निवेदिता सिंह ने पटना में सड़कों पर उतरकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि यह केवल प्रधानमंत्री का नहीं, बल्कि हर भारतीय माँ का अपमान है।

MLC Nivedita Singh
MLC Nivedita Singh- फोटो : news4nation

Bihar Band : राहुल गांधी की बिहार में हुई वोटर अधिकार यात्रा के दौरान मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के माँ को गाली दिए जाने और पीएम मोदी के लिए अपशब्दों का प्रयोग किए जाने के विरोध में गुरुवार को भाजपा ने बिहार बंद बुलाया. भाजपा एमएलसी निवेदिता सिंह ने पटना में सड़कों पर उतरकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. 'माँ का अपमान कांग्रेस की पहचान, माँ तेरे सम्मान में बिहार की बेटियाँ मैदान में, माँ का अपमान हर भारतीय का अपमान' का नारा लगाते हुए निवेदिता सिंह सहित अन्य नेताओं ने इनकम टैक्स गोलम्बर पर सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया. 


उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ, जो एक वृद्ध और सम्मानित महिला थीं, उनके बारे में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया। यह केवल प्रधानमंत्री का नहीं, बल्कि हर भारतीय माँ का अपमान है। राजनीति में असहमति हो सकती है, लेकिन मर्यादा और संस्कारों की सीमाएं नहीं टूटनी चाहिए। भारतीय जनता पार्टी इस घृणित टिप्पणी की कड़े शब्दों में निंदा करती है और मांग करती है कि ऐसे व्यक्तियों का समर्थन करने वाले राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव देश से माफ़ी मांगे। देश की जनता ऐसे अपमान को कभी माफ नहीं करेगी।


भाजपा नेता और कार्यकर्ता सुबह से ही राजधानी पटना सहित राज्य के कई शहरों में बंद समर्थक सड़क पर उतरकर जमकर बंद को सफल बनाने की कोशिश में लगे रहे. पटना के हृदयस्थल कहे जाने वाले इनकम टैक्स गोलम्बर पर बड़ी संख्या में भाजपा समर्थक सड़क पर उतरे. उन्होंने सड़क के बीचो-बीच बांस लगाकर वाहनों का अवागमन बाधित कर दिया. इस कारण बेली रोड, डाकबंगला चौराहा, कोतवाली, पटना जंक्शन, गांधी मैदान, बोरिंग रोड आने जाने वाले वाहनों को जहां तहां रुकना पड़ा. 


यहां तक कि बंद समर्थको ने सड़क पर बसों और अन्य वाहनों के आगे लेटकर उनका परिचालन बाधित कर दिया. 'मैं भी माँ हूँ, माँ का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, माँ का अपमान नहीं सहेगा बिहार' का नारा लगाते हुए बंद समर्थकों ने पूरी सड़क को घेर कर विरोध प्रदर्शन किया. 


एनडीए ने यह भी स्पष्ट किया कि बंद शांतिपूर्ण रहेगा और आम जनता से सहयोग की अपील की. एनडीए ने सुबह 7 बजे से 12 बजे तक बिहार बंद का आह्वान किया गया है. एनडीए नेताओं ने साफ कहा है “यह केवल प्रधानमंत्री मोदी की मां का नहीं बल्कि 140 करोड़ देशवासियों की अस्मिता का अपमान है।” मां को देवी और भगवान की प्रतिमूर्ति मानने वाले भारत में, किसी राजनीतिक मंच से ऐसी अपशब्द भाषा का प्रयोग न केवल लोकतांत्रिक मर्यादा का हनन है बल्कि सामाजिक संस्कारों पर भी चोट है।

वंदना की रिपोर्ट