LATEST NEWS

Mokama Golikand: ढोल नगाड़े के साथ सोनू मोनू के घर पहुंची मोकामा पुलिस, फरार मोनू के आवास पर कुर्की जब्ती का चस्पा इश्तेहार, भारी बवाल

Mokama Golikand: मोकामा गोलीकांड में पुलिस अब बड़ी कार्रवाई की है। मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह और सोनू फिलहाल जेल में बंद है।

Mokama police
Mokama police reached absconding Monu - फोटो : social media

Mokama Golikand: राजधानी पटना से सटे मोकामा से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां मोकामा पुलिस ने आज सोनू-मोनू के आवास पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ढोल नगाड़े के साथ सोनू- मोनू के आवास पर पहुंची है और इश्तेहार चस्पा किया। दरअसल बाढ़ अनुमंडल के मोकामा में हुए गोलीकांड मामले में पंचमहला थाना कांड संख्या 03/25 में न्यायालय द्वारा निर्गत वारंट के आलोक में आज दिनांक 13.02.25 को अभियुक्तों के घर पर इश्तेहार चिपकाया गया।

पुलिस ने मोनू सहित तीन आरोपियों के घर पर चस्पा इश्तेहार

जिसका विरोध मोनू के बहन के द्वारा किया गया। मोनू के बहन के द्वारा बताया गया कि यह मकान मेरा है मोनू की गिरफ्तार आप लोग कर सकते हैं लेकिन मेरे यह मकान पर इश्तेहार नहीं चस्पा सकते हैं। प्रशासन द्वारा चिपकाए गए इश्तेहार को फाड़कर फेंक दी। बाढ़ ASP राकेश कुमार ने कहा कि इस संदर्भ में विरोध किए गए लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जानकारी अनुसार मोकामा गोलीकांड मामले में पुलिस ने जलालपुर गांव में फरार मोनू समेत तीन के घर पर ढोल बाजे के साथ इश्तेहार चश्पा चिपकाया।

मोनू की बहन ने किया विरोध

इस दौरान अनुमंडल क्षेत्र के लगभग आठ थानों की पुलिस एएसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में मौके पर मौजूद रही। वहीं इश्तेहार चिपकाए जाने का तीनों के परिवार ने विरोध किया।वहीं जब पुलिस मोनू के घर पर इश्तेहार चश्पा कर रही थी, जिसका सोनू मोनू की बहन पूर्व मुखिया नेहा कुमारी ने विरोध किया और एएसपी को इश्तेहार चस्पा करने से रोकने का प्रयास किया। इश्तेहार लगाने के बाद एएसपी राकेश कुमार के सामने ही मोनू की पत्नी ने इश्तेहार को फाड़ दिया।

पुलिस करेगी कार्रवाई

वहीं दूसरे अभियुक्त सौरभ कुमार के घर पर भी इश्तिहार चिपकाया गया। जहां उसकी मां और पिता ने इसका विरोध किया। वही अभियुक्त गौतम कुमार के घर पर भी इश्तेहार चिपकाया गया। इस मामले में है एएसपी राकेश कुमार ने कहा कि इश्तेहार चिपकाए जाने का विरोध करने के विरुद्ध सोनू मोनू की बहन पर विधिसम्मत कार्यवाई की जाएगी।

Editor's Picks