Bihar Politics: महागठबंधन की बैठक छोड़ दिल्ली गए मुकेश सहनी, 60 सीटों की मांग और एनडीए में शामिल होने की चर्चा, जानिए क्यों बढ़ा सियासी तापमान?
Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य का सियासी हलचल तेज है। मुकेश सहनी महागठबंधन और तेजस्वी यादव को बड़ा झटका दे सकते हैं, महनी के एनडीए में शामिल होने की चर्चा तेज हो गई है..

Bihar Politics: वीआईपी(विकासशील इंसान पार्टी ) सुप्रीमो मुकेश सहनी ने महागठबंधन की टेंशन बढ़ा दी है। मुकेश सहनी के भाजपा में शामिल होने की चर्चा तेज हो गई। बीते दिन नेताप्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवास पर महागठबंधन की बैठक हुई लेकिन बैठक में सहनी नहीं पहुंचे। हालांकि उनके पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे थे। जानकारी अनुसार मुकेश सहनी दिल्ली गए हैं। महागठबंधन के लिए कल की बैठक अहम थी ऐसे में सहनी का ना होना कई सवाल खड़े कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर एनडीए में शामिल एक बड़े नेता ने भी सहनी को एनडीए में शामिल होने का आमंत्रण दे दिया है। अचानक शुरु हुए इस सियासी बदलाव के चर्चे ने सियासी तापमान को हाई कर दिया है।
दिल्ली पहुंचे सहनी
बता दें कि, मुकेश सहनी ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में 60 सीटों पर लड़ने की दावेदारी की है। सोमवार को उन्होंने महागठबंधन से यह मांग रखी, लेकिन इसके तुरंत बाद मंगलवार को दिल्ली रवाना हो गए। सहनी ने अपने सोशल मीडिया पर ट्विट कर लिखा कि, "विकासशील इंसान पार्टी, 2025 में 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, शेष सभी सीटों पर हमारे सहयोगी दलों के प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे।" इस ट्विट से सियासी उबाल आ गया। वहीं सहनी का दिल्ली जाना भी कई सवाल खड़े कर रहे हैं।
महागठबंधन की बैठक से रहे गायब
बुधवार को तेजस्वी यादव के आवास पर महागठबंधन की अहम बैठक बुलाई गईय़ जिसमें कांग्रेस, भाकपा माले और अन्य दलों के सभी बड़े नेता शामिल हुए। लेकिन मुकेश सहनी इस बैठक से नदारद रहे। उनकी जगह वीआईपी के प्रदेश अध्यक्ष बाल गोविंद बिंद ने प्रतिनिधित्व किया। हालांकि, वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने सफाई दी कि सहनी का दिल्ली दौरा पहले से तय था। बावजूद इसके राजनीतिक हलकों में उनकी गैरमौजूदगी को महागठबंधन से दूरी के संकेत के रूप में देखा जा रहा है।
क्या एनडीए में वापसी की तैयारी?
सूत्रों के मुताबिक, मुकेश सहनी की गृहमंत्री अमित शाह से बातचीत चल रही है और वे एनडीए में दोबारा शामिल होने के इच्छुक हैं। इस बीच बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि बैठक में आना या न आना किसी का व्यक्तिगत निर्णय है लेकिन इशारों में उन्होंने यह भी कहा कि महागठबंधन में दरारें उभर रही हैं।
पीएम मोदी की कर चुके हैं खुलकर तारीफ
मुकेश सहनी हाल के महीनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खुले तौर पर तारीफ कर चुके हैं। 10 जून को उन्होंने कहा था कि अगर प्रधानमंत्री निषाद समुदाय को आरक्षण देंगे तो हम उनके लिए प्राण भी दे सकते हैं। इससे पहले अप्रैल में भी उन्होंने मोदी की कार्यशैली की प्रशंसा की थी।
एनडीए के नेता कर रहे स्वागत
हम पार्टी के अध्यक्ष और मंत्री संतोष कुमार सुमन ने भी कहा था कि अगर मुकेश सहनी महागठबंधन में खुद को असहज महसूस कर रहे हैं और एनडीए में आना चाहते हैं तो उनका स्वागत है। गौरतलब है कि 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव के बाद मुकेश सहनी एनडीए का हिस्सा बने थे, लेकिन बाद में मतभेदों के चलते उन्होंने गठबंधन से दूरी बना ली थी। अब एक बार फिर वे राजनीतिक संतुलन साधते हुए नया रास्ता तलाशते नजर आ रहे हैं।