Bihar politics - अति पिछड़ा का बेटा बनेगा डिप्टी सीएम! मुकेश सहनी ने दी BJP को चुनौती, इस बार झोला नहीं उठाएगा निषाद समाज

Bihar politics - मुकेश सहनी ने बीजेपी को चुनौती दी है। पूर्व मंत्री ने कहा कि इस बार निषाज समाज किसी का झोला नहीं उठाएगा, वह अपने हक के लिए जाग गया है।

Bihar politics - अति पिछड़ा का बेटा बनेगा डिप्टी सीएम! मुकेश
निषाद समाज के लिए लड़ेंगे मुकेश सहनी।- फोटो : DEBANSHU PRABHAT

Patna – मुकेश सहनी  ने साफ कर दिया है कि इस  बार निषाद   समाज अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि मुंबई से आने वाले लोगों का निषाद समाज झोला नहीं ढोएगा। कोई समाज अपने आने वाले पीढ़ी और समाज के लिए लड़ाई लड़ता है उसको झोला उठाने वाले बोलते हैं। यह बातें उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. दिलीप जायसवाल को जवाब देते कही। दिलीप जायसवाल ने कहा था कि मुंबई से आए लोगों का झोला सहनी समाज नहीं उठाएगा। वह भाजपा के साथ है। 

भारतीय जनता पार्टी में जो निषाद समाज के लोग हैं वह जरुर बीजेपी का झोला उठाने का काम कर रहा है। आज निषाद आयोग गठन करने की बात करते है> 20 सालों से nda की सरकार है लेकिन आयोग का गठन नहीं हुआ। भाजपा ने निषाद समाज के लिए जो वादा किया है पहले उसे पूरा करें

गृह मंत्री अमित शाह ने वादा किया था कि निषाद समाज को मंत्री एमएलसी देंगे। बीजेपी को बिहार के 6 जिले में रैली करना है। इसलिए बीजेपी निषाद समाज को गुमराह करना चाहती है। Vip पार्टी निषाद समाज के लिए संघर्ष करके बिहार में आरक्षण के लिए लड़ाई लड़ रहा है>

निषादों को आरक्षण दे सरकार

बीजेपी निषाद समाज को आरक्षण तब निषाद समाज उनके साथ खड़ा होगा। नहीं तो निषाद समाज अपने आने वाला पीढ़ी के लिए लड़ाई लड़ेगा। निषाद समाज जग चुका है किसी के बहकावे में आने वाला नहीं है।

महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर कहा महागठबंधन में सीट की कोई लड़ाई नहीं है और हमारे पास सीट  पर्याप्त है और इतना ज्यादा है कि कोई सहयोगी दल आएगा तो उसे भी सीट मिल जाएगा। इस दौरान  मुकेश सहनी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि इस बार अति पिछड़ा का बेटा डिप्टी सीएम बनेगा।

हर जिले में दिखाएंगे फुले  फिल्म

फुले पिक्चर देखने के सवाल पर मुकेश सहनी ने कहा पहले पिक्चर देखेंगे , आने वाले समय में प्रोजेक्टर के जरिए पूरे गांव गांव में पिक्चर दिखाने का काम करेंगे, बिहार के सभी थिएटर में फुले पिक्चर लगाकर लोगों को दिखाने का काम करेंगे ।

रिपोर्ट - देबांशु  प्रभात