पटना हाईकोर्ट में बनेगा मल्टी लेवल कार पार्किंग भवन, ऑडिटोरियम और एडीआर भवन, नीतीश सरकार ने दी इतने अरब रुपए की मंजूरी

पटना हाईकोर्ट में बनेगा मल्टी लेवल कार पार्किंग भवन, ऑडिटोरि
पटना हाईकोर्ट में बनेगा मल्टी लेवल कार पार्किंग भवन- फोटो : NEWS4NATION

PATNA - पटना के उच्च न्यायालय में पार्किंग की समस्या को दूर करने के लिए मल्टी लेवल कार पार्किंग भवन का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए आज नीतीश कैबिनेट ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। पार्किंग भवन के बनने से यहां गाड़ियों की पार्किंग की बड़ी परेशानी दूर हो जाएगी।

 इसके साथ ही सरकार ने हाईकोर्ट परिसर में विभिन्न बहुमंजलीय भवनों यथा प्रशासनिक एवं आई०टी० भवन, ऑडोटोरियम एवं ADR भवन, टाईप 'बी' आवासीय भवन, टाईप 'सी०' एवं 'डी०' आवासीय भवन, हाई साईड सर्विस भवन आदि निर्माण कराने को भी अपनी मंजूरी दी है। 

इन सारे निर्माण कार्य के लिए नीतीश कैबिनेट ने ₹ 302,56,00,000/-(तीन सौ दो करोड़ छप्पन लाख रूपये) की प्राक्कलित राशि की प्रशासनिक मंजूरी दी है। 

Nsmch
NIHER

स्वीकृति।