Bihar News: पांचवीं कक्षा की छात्रा की हत्या या आत्महत्या? परिजनों का बड़ा खुलासा, स्कूल के शिक्षकों पर छेड़खानी का आरोप, जिंदा जलाया?
Bihar News: राजधानी पटना में बीते दिन स्कूल में एक छात्रा की आत्महत्या करने का मामला सामने आया। जिसके बाद स्थिति बिगड़ गई। परिजनों ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया है। परिजनों का आरोप है कि स्कूल के शिक्षकों ने बच्ची को जिंदा जला दिया है।

Bihar News: राजधानी पटना में बीते दिन दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जानकारी मिली की 5वीं कक्षा की छात्रा ने खुद को आग के हवाले कर लिया। स्कूल में छात्रा ने आत्मदाह कर लिया। इस घटना के बाद स्कूल में भारी बवाल देखने को मिला। परिजनों ने इस घटना को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि स्कूल के शिक्षक ने छात्रा को जलाकर मार डाला। वहीं मृतका के पिता के बयान से मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इस घटना की छानबीन में जुट गई है।
हत्या या आत्महत्या
पूरा मामला गर्दनीबाग इलाके के आमला टोला कन्या विद्यालय का है। बताया जा रहा है कि बाथरुम में छात्रा ने खुद को आग के हवाले कर लिया। वहीं आनन फानन में छात्रा को पीएमसीएच के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया। बच्ची का चेहरा, गला आंखो सब जल गया था। उसकी स्थिति देख परिजनों के साथ साथ पुलिस अधिकारियों के भी होश उड़ गए। मृतका के परिजनों ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया है।
परिजनों का आरोप
परिजनों ने दावा किया है कि उनकी बेटी हर दिन की तरह सुबह स्कूल गई थी। स्कूल में प्रार्थना में शामिल भी हुई लेकिन उसको शौचालय जाते किसी ने नहीं देखा। मृतका की बहन ने स्कूल के एक शिक्षक पर आरोप लगाया। मृतका की बहन नर्गिस ने कहा कि उसकी बहन की हत्या साजिश के तहत की गई है। इस साजिश में अनिल सर और स्कूल के अन्य लोग मिले हैं। बहन ने यह भी आरोप लगाया कि 10 बजे तक सबकी छुट्टी हो गई थी लेकिन उसकी बहन नहीं लौटी थी।
सर ने किसी लड़की के साथ की थी छेड़खानी
मृतका की बहन ने बताया कि जोया ने उसे एक हफ्ते पहले बताई थी कि एक सर ने किसी लड़की का हाथ पकड़ उसके साथ छेड़छाड़ की। इस घटना को जोया ने देख लिया। जिसके बाद शिक्षकों ने उसे डराया कि अगर वो किसी को इस बारे में बताएगी तो उसे टीसी देकर स्कूल से निकाल दिया जाएगा। बता दें कि स्कूल में 5वीं छात्रा की मौत से इलाके में सनसनी फैली हुई है। मृतका की माँ का भी कहना है कि उसकी बेटी को जलाकर मार दिया गया है।
जांच में जुटी पुलिस
वहीं अब इस मामले में पुलिस ने परिजनों के बयान पर केस दर्ज कर लिया है। गर्दनीबाग थाने में केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना को लेकर सेंट्रल एसपी दीक्षा ने बताया कि पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है। परिजनों ने पूर्व में हुई छेड़खानी की घटना को लेकर संदेह व्यक्त किया है। जिसकी जांच की जा रही है। फिलहाल इस मामले में ना ही कोई गिरफ्तारी हुई है ना ही किसी को हिरासत में लिया गया है।