Bihar passport application - बिहार में पासपोर्ट बनवानेवालों की बढ़ी संख्या, पटना-सिवान को पीछे छोड़कर आगे निकला यह जिला

Bihar passport application -  बिहार में पासपोर्ट बनवानेवालों

Patna  - बिहार में पिछले कुछ सालों में पासपोर्ट बनवाने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है। न सिर्फ पटना, बल्कि बिहार के दूसरे जिले में भी पासपोर्ट बनाने के लिए हजारों आवेदन जमा हो रहे हैं। स्थिति यह है कि जहां पटना और सिवान से ज्यादा पासपोर्ट बनते थे. वहीं अब मुजफ्फरपुर ने इन दोनों जिलों को पीछे छोड़ दिया है। 

पासपोर्ट बनवाने में मुजफ्फरपुर ने सीवान को पीछे छोड़ दिया है। डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र के अनुसार इस वर्ष मुजफ्फरपुर जिले के 20 हजार 582 लोगों ने पासपोर्ट बनवाये हैं। हर दिन 40 से 45 लोग पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदन कर रहे हैं। जो कि इस साल सबसे अधिक है। वहीं दूसरे स्थान पर सीवान है जहां 10 हजार 162 लोगों का पासपोर्ट बना है। 

बता दें कि पिछले कुछ वर्षों से पासपोर्ट बनाने वालों में गोपालगंज, सीवान और छपरा के रहने वाले आगे रहते थे। लेकिन, इस साल मुजफ्फरपुर जिले में सबसे ज्यादा पासपोर्ट बनाए गए हैं।

Nsmch
NIHER

एक सप्ताह से दस दिन में मिल रहा पासपोर्ट

पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से लेकर सारी प्रक्रिया एक सप्ताह से दस दिन के अंदर पूरी कर ली जाती हैं। दस दिन के अंदर आवेदक को पासपोर्ट भेज दिया जाता है। प्रक्रिया जल्द से जल्द हो, ऐसे में आवेदकों के कागजात का सत्यापन उनके जिले के डाक पासपोर्ट सेवा केंद्र में किया जाता है। किसी जिले से आवेदन की संख्या ज्यादा होती है तो कागजात सत्यापन के लिए शिविर लगाया जाता है।

बिहार में इतनी जगहों पर बनते हैं पासपोर्ट

राज्य भर में 37 डाकघरों में पासपोर्ट सेवा केंद्र खुले हैं। इसके अलावा पासपोर्ट क्षेत्रीय कार्यालय का अपना दो पासपोर्ट सेवा केंद्र है। इनमें एक पटना में और दूसरा दरभंगा में है। इसमें डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र की बात करें तो यहां से दो लाख 88 हजार 390 पासपोर्ट बनाये गये हैं।