NBPDCL के MD का एक्शन, ताजपुर ग्रिड के आवासीय परिसर को समय सीमा में पूरा करने का अल्टीमेटम,सुरक्षा मानकों पर दिए सख्त निर्देश

NBPDCL औरBSPTCLके प्रबंध निदेशक श्री राहुल कुमार ने गुरुवार को समस्तीपुर जिले के महत्वपूर्ण विद्युत केंद्रों का सघन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कंट्रोल पैनल और फीडर मीटर की स्थिति देखी। उन्होंने स्पष्ट किया कि विद्युत कार्यों में किसी भी प्रकार

NBPDCL के MD का एक्शन,  ताजपुर ग्रिड के आवासीय परिसर को समय

Patna - नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (NBPDCL) एवं बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (BSPTCL) के प्रबंध निदेशक राहुल कुमार ने गुरुवार को क्षेत्र का औचक दौरा किया। उन्होंने समस्तीपुर स्थित 33/11 केवी विद्युत शक्ति उपकेंद्र (मगरदही चौक) और नव-निर्मित 220/132/33 केवी ग्रिड उपकेंद्र, ताजपुर की कार्यप्रणाली और व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की। 

सुरक्षा मानकों और रजिस्टरों की सघन जांच

निरीक्षण की शुरुआत में प्रबंध निदेशक ने मगरदही उपकेंद्र के कंट्रोल पैनल और फीडर मीटर का अवलोकन किया। उन्होंने मौके पर मौजूद कर्मियों को सख्त निर्देश दिया कि विद्युत परिचालन के दौरान सुरक्षा मानकों (Safety Protocols) से कोई समझौता न किया जाए। उन्होंने उपकेंद्र में उपलब्ध अग्निशमन उपकरणों की वैधता जांची और निर्देश दिया कि मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) का पालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, उन्होंने सभी तकनीकी रजिस्टरों को अद्यतन (Update) रखने पर जोर दिया। 

आवासीय परिसर का निर्माण समय सीमा में करने का निर्देश


ताजपुर ग्रिड उपकेंद्र के निरीक्षण के दौरान राहुल कुमार ने वहां बन रहे अभियंता एवं कर्मचारी आवासीय क्वार्टरों की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने निर्माण कार्य में तेजी लाने और इसे निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के लिए बुनियादी सुविधाओं का समय पर तैयार होना अनिवार्य है ताकि ग्रिड के सुचारू संचालन में कोई बाधा न आए। 

नो-लोड फीडरों पर विद्युत भार देने की हिदायत

ग्रिड के कंट्रोल रूम के निरीक्षण के दौरान प्रबंध निदेशक ने बिजली की उपलब्धता और सेफ्टी गियर्स की स्थिति देखी। उन्होंने उन 33 केवी फीडरों की पहचान की जो वर्तमान में 'नो-लोड' पर चार्ज हैं। उन्होंने संबंधित विद्युत अभियंताओं को आदेश दिया कि इन फीडरों पर जल्द से जल्द लोड ट्रांसफर किया जाए, ताकि क्षेत्र की बिजली आपूर्ति व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाया जा सके। 

रखरखाव और नियमित निगरानी

प्रबंध निदेशक ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रिड और उपकेंद्रों के लाइन अनुरक्षण (Maintenance) कार्यों की नियमित निगरानी की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि भविष्य में किसी भी प्रकार की तकनीकी खराबी या सुरक्षा चूक होने पर जवाबदेही तय की जाएगी।