ceasefire - भारत पाक युुद्ध के सीजफायर पर नेहा सिंह राठौर ने ऐसी प्रतिक्रिया, नहीं कर पाएंगे यकीन
ceasefire - पाकिस्तान के साथ युुद्ध पर सीजफायर के निर्णय पर नेहा सिंह राठौर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस फैसले पर लिखा है ।

Patna - पहलगाम आतंकी हमले के बाद लगातार सोशल मीडिया के जरिए केंद्र सरकार लगातार हमला करने के कारण कई केस का सामना कर रही नेहा सिंह राठौड़ ने सीजफायर पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है। नेता सिंह ने सीजफायर के फैसले को सुखद बताया है। इसके साथ ही नेहा ने तंज करते हुए कहा कि बाकि बिहार का चुनाव बिहार के मुद्दे पर होना चाहिए। नेहा सिंह ने इशारों में कहा कि चुनाव में भाजपा ऑपरेशन सिंदूर को भुनाने की कोशिश कर सकती है।
दो दिन से युद्ध को लेकर नेहा सिंह कर रही थी पोस्ट
नेहा सिंह पिछले दो दिन से लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रही थी। उन्होंने लिखा कि भारत एक देश है जिसके पास एक सेना है…लेकिन पाकिस्तान एक सेना है जिसके पास एक देश है. पाकिस्तान की सेना हमेशा से पाकिस्तान की सरकार पर हावी रही है और ज्यादातर फैसले वही लेती है. पाकिस्तान की बर्बादी की ये एक बड़ी वजह है.।
पाकिस्तान की सेना पूरे पाकिस्तान को भारत से दुश्मनी का डर दिखाती है और पाकिस्तान के बजट का एक बड़ा हिस्सा सैन्य ख़र्चों के नाम पर सरकार से ले लेती है. ऐसे में पाकिस्तान की आम जनता की बेहतरी के लिए सरकार के पास बहुत छोटी रकम बचती है, और पाकिस्तानी आवाम गरीब की गरीब रह जाती है