LATEST NEWS

BIHAR NEWS नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ हेल्थ एजुकेशन एण्ड रिसर्च (NIHE&R ) कॉलेज में नए छात्रों के स्वागत में हुआ फ्रेशर्स पार्टी, गानों और डांस ने खूब जमाया रंग

BIHAR NEWS - NIHE&R, आईडीएच कॉलोनी, ईस्ट ऑफ एनएमसीएच के प्रांगण में संस्थान के सभी पारामेडिकल के सीनियर स्टूडेंट ने नये सत्र-2024-2025 में प्रवेश करने वाले छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया

BIHAR NEWS नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ हेल्थ एजुकेशन एण्ड रिसर्च (NIHE&R ) कॉलेज में नए छात्रों के स्वागत में हुआ फ्रेशर्स पार्टी, गानों और डांस ने खूब जमाया रंग

PATNA : नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ हेल्थ एजुकेशन एण्ड रिसर्च, आईडीएच कॉलोनी, ईस्ट ऑफ एनएमसीएच के प्रांगण में संस्थान के सभी पारामेडिकल के सीनियर स्टूडेंट ने नये सत्र-2024-2025 में प्रवेश करने वाले छात्रों का भव्य स्वागत करते हुए उनके लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रमुख डॉ. उमेश प्रसाद गुप्ता, निदेशिका-श्रीमती माया गुप्ता, कार्यकारी निदेशक डॉ विकास कुमार गुप्ता एवं प्राचार्य श्री अखलाख सदरी, श्री संजय कुमार द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभ आरम्भ किया गया। 

50 हजार स्कॉलरशीप की घोषणा

निदेशक प्रमुख  डॉक्टर उमेश प्रसाद गुप्ता द्वारा  संस्थान से उत्तीर्ण नर्सिंग एवं पारामेडिकल के विद्यार्थीयों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए चिकित्सा सेवा के अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया  साथ ही उच्च शिक्षा में (एमएससी नर्सिंग, एमपीटी, एमएमएलटी, एमएमआर आईटी) में   प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को नामांकन पर 50,000 रु० स्कॉलरशीप देने की घोषणा भी कर दी। 

इस अवसर पर नए सत्र में प्रवेश पाए विद्यार्थियों के स्वागत में सीनियर छात्र एवं छात्राओं के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी। साथ ही गीत संगीत एवं कविताओं से खूब मनोरंजन किया। इस अवसर पर  इन्द्रजीत,  राज कुमार,  अनुप कुमार गुप्ता,  जयकरण,  रोहित कुमार,  मालती सिंह,  आशीष कुमार,  ज्योति मिश्रा, मनोज कुमार झा एवं संस्थान के सभी कर्मचारी भी समारोह में उपस्थित थे।

Editor's Picks