PATNA - बिहार सरकार ने हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा को आगे बढ़ाते हुए पांच जिलों में नए मेडिकल कॉलेज खोलने को मंजूरी दे दी है। आज कैबिनेट की मीटिंग में इन प्रस्तावों को पर मुहर लग गई।
जिन जिलों में नीतीश सरकार ने मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल खोलने की घोषणा की है, उनमें नवादा, जहानाबाद, औरंगाबाद, बांका और कैमूर शामिल है।
बता दें कि प्रगति यात्रा के दौरान नीतीश कुमार ने यहां के लोगों से मेडिकल कॉलेज शुरू करने का वादा किया था। प्रगति यात्रा के पूर्ण होते ही नीतीश कुमार ने अपने वादे को पूरा करते हुए इसको मंजूरी प्रदान कर दी है।