Bihar Politics: नीतीश सरकार एक एक नौकरी की लिस्ट करेगी जारी, चुनावी साल में बड़ा ऐलान, सम्राट चौधरी ने बताया क्या है प्लान...?

Bihar Politics: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने चुनावी साल में बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि सरकार एक एक नौकरी का लिस्ट जारी करेगी जो सीएम नीतीश के नेतृत्व में दी गई है...

सम्राट चौधरी
सम्राट चौधरी का ऐलान - फोटो : social media

Bihar Politics:  बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मंगलवार को एक अहम घोषणा करते हुए कहा कि राज्य सरकार जल्द ही उन सभी लोगों की सूची सार्वजनिक करेगी जिन्हें हाल के वर्षों में सरकारी नौकरी दी गई है। यह घोषणा चुनावी वर्ष में सरकार की बड़ी रणनीति मानी जा रही है। सम्राट चौधरी ने कहा कि एक एक लोगों की लिस्ट जारी होगी। सम्राट चौधरी ने इस दौरान विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, 2020 से 2025 में जिनको भी सीएम नीतीश के नेतृत्व में नौकरी मिली है उनको सीएम नीतीश बधाई देंगे और उनका लिस्ट जारी होगा। 

दी गई नौकरियों की लिस्ट जारी करेगी सरकार 

डिप्टी सीएम ने सम्राट चौधरी ने कहा कि, "हमने जिन-जिन लोगों को नौकरी दी है। उनकी पूरी लिस्ट बिहार सरकार जारी करने जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उन सभी को शुभकामना संदेश भी देंगे और सरकार की तरफ से बधाई भी दी जाएगी।" सम्राट चौधरी ने कहा कि सीएम नीतीश के नेतृत्व में 2020 से 2025 तक जिन जिन को नौकरी मिली है उन सबकी लिस्ट जारी की जाएगी। 

पीएम जिम्मेदारी से चला रहे देश

वहीं नीतीश सरकार का यह कदम विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों और बेरोजगारी को लेकर चल रही बहस के बीच राज्य सरकार की पारदर्शिता दिखाने की पहल के तौर पर देखा जा रहा है। वहीं जब उपमुख्यमंत्री से कांग्रेस के उस ट्वीट के बारे में पूछा गया जिसमें कहा गया था कि "जिम्मेदारी की बात आते ही प्रधानमंत्री गायब हो जाते हैं," तो उन्होंने पलटवार करते हुए कहा, "विपक्ष का काम है सवाल उठाना, लेकिन सच्चाई यह है कि खुद विपक्ष के नेता ही गायब हो जाते हैं। देश की जनता देख रही है कि प्रधानमंत्री कितनी जिम्मेदारी से देश को चला रहे हैं।"

Nsmch
Editor's Picks