राशनकार्ड धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, नीतीश सरकार ने मई महीने के लिए किया बड़ा ऐलान, जल्द से लीजिये लाभ

बिहार के राशनकार्ड धारकों के लिए नीतीश सरकार ने एक बड़ी घोषणा की है. इसके तहत अब मई महीने के लिए राशन लेने वालों को बड़ी सहूलियत होगी.

ration card holders in Bihar
ration card holders in Bihar- फोटो : news4nation

Bihar News: बायोमेट्रिक सत्यापन के बाद अब तक मई महीने का  राशन प्राप्त नहीं करने वाले राशनकार्ड धारकों के लिए बिहार सरकार ने बड़ी सहूलियत दी है. नीतीश सरकार की ओर से शुक्रवार को कहा गया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत आच्छादित लाभुकों के बीच जून 2025 के लिए राशन का वितरण प्रारंभ हो चुका है। उन्हें बीते 22 मई से ही इसका लाभ दिया जा रहा है। वहीं मई 2025 के लिए राशन का वितरण पूर्व से निर्धारित 20 मई तक हो चुका है। इसके बाद भी अगर किसी लाभुक ने मई माह के राशन को अब तक प्राप्त नहीं किया है तो वे अब भी इसे प्राप्त कर सकते हैं।

 

खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने इसको लेकर घोषणा की है। विभाग ने यह घोषणा विभिन्न सूचना माध्यमों से मिली उस जानकारी के बाद की है जिसमें सामने आया था कि कुछ लाभुकों ने निर्धारित तिथि तक मई महीने का राशन प्राप्त नहीं किया है। इसलिए ऐसे लाभुकों को अपना राशन प्राप्त करने का एक मौका विभाग फिर से दे रहा है।

 

ऐसे ले सकते हैं लाभ 

वैसे लाभुक जिन्होंने मई, 2025 का राशन प्राप्त नहीं किया है, वे अपने नजदीकी जन वितरण प्रणाली विक्रेता के पास प्रथम बार में ई-पॉस के माध्यम से अपना बायोमेट्रिक सत्यापन के बाद मई महीने का राशन प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही ऐसे लाभुक द्वित्तीय बार में ई-पॉस के माध्यम से अपना बायोमेट्रिक सत्यापन के बाद जून, 2025 महीने का राशन प्राप्त करेंगे।

 

जून महीने के लिए करें यह काम 

वहीं वैसे लाभुक जिन्होंने मई 2025 का राशन प्राप्त कर लिया है, उन्हें 22 मई 2025 से ही ई-पॉस के माध्यम से बायोमेट्रिक सत्यापन के बाद जून, 2025 का राशन दिया जा रहा है। इसलिए मई महीने का राशन प्राप्त कर चुके लोग अब जून महीने का राशन अपने नजदीकी जन वितरण प्रणाली विक्रेता के पास जाकर प्राप्त कर सकते हैं।