Nitish Kumar in JDU Office: सीएम नीतीश ने फिर से सबको दिया सरप्राइज, जदयू ऑफिस में चल रही मीटिंग में अचानक से ललन सिंह के साथ बोला धावा
JDU Office में गुरुवार को अचानक से सीएम नीतीश ने सरप्राइज विजिट किया. वे अपने साथ केंद्रीय मंत्री ललन सिंह को लेकर पहुंचे थे. पार्टी के दोनों शीर्ष नेता उस समय जदयू ऑफिस आये जब वहां एक महत्वपूर्ण बैठक चल रही थी.

Nitish Kumar in JDU Office: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अक्सर ही अपने अचौक दौरे से सबको हतप्रभ कर देते हैं. ऐसा ही वाकया गुरुवार को जदयू के पटना कार्यालय में देखने को मिला जब सीएम नीतीश बिना पूर्व सूचना के पहुंच गए. जिस समय वे जदयू ऑफिस आये उस समय जदयू के प्रवक्ताओं की प्रशिक्षण बैठक हो रही थी. पार्टी नेताओं की मानें तो अचानक से सीएम नीतीश को अपने बीच देखकर जदयू के सभी प्रवक्ता भौच्च्क रह गए. प्रवक्ताओं की प्रशिक्षण बैठक में न केवल सीएम नीतीश बल्कि केंद्रीय मंत्री ललन सिंह भी मौजूद रहे. पार्टी के दो शीर्ष नेताओं को अपने बीच देखना सबको हैरान कर गया.
सीएम नीतीश और ललन सिंह ने कुछ समय वहां बिताया और उसके बाद वे वहां से निकल गए. इस दौरान जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, एमएलसी संजय गांधी सहित कई अन्य नेता भी मौजूद रहे. सीएम नीतीश के पार्टी दफ्तर आने को लेकर जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने बताया कि प्रवक्ताओ का दो दिवसीय शिविर चल रहा है. यह एक रूटीन बैठक है. सीएम नीतीश के नेतृत्व में बिहार में जो विकास कार्य हुआ है उसे जनता तक पहुँचाने को लेकर सभी इस बैठक में शामिल हुए हैं.
सीएम नीतीश ने बाद में ललन सिंह के साथ जदयू ऑफिस में हुए कुछ कामों की भी चर्चा की. दोनों के बीच हुए संवाद के वीडियो में नीतीश कुमार पार्टी दफ्तर के एक हिस्से की ओर इशारा करते हुए कहते हैं कि वहां काम हमने करवा दिया है. इस पर ललन सिंह भी कहते हैं कि हमने सब देखा है. वहीं सीएम नीतीश और ललन सिंह को पार्टी दफ्तर में देखकर कई नेता और पार्टी कार्यकर्ता हतप्रभ दिखे. उन्होंने नीतीश कुमार को लेकर 2025 ने फिर से नीतीश का नारा लगाया.
दरअसल सीएम नीतीश मौजूदा समय में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं. हालांकि संजय झा को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाया गया है. ऐसे में पार्टी अध्यक्ष के नाते सीएम नीतीश समय समय पर जदयू दफ्तर आते हैं. लेकिन अक्सर ही अचानक से उनके जदयू ऑफिस आने से यह सभी नेताओं के लिए एक हैरान करने वाला वाकया बन जाता है.
अभिजीत की रिपोर्ट