JDU on waqf : वक्फ विधेयक पर जदयू नेताओं ने बिना जवाब दिए ही खत्म किया प्रेस कॉन्फ्रेंस, मुसलमानों को दिया सीएम नीतीश का नाम लेकर बड़ा भरोसा

वक्फ विधेयक के संसद से पारित होने के बाद जदयू के कई नेताओं के पार्टी से इस्तीफा देने के बाद शनिवार को पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नेताओं ने मुसलमानों की चिंताओं से जुड़े सवालों पर बिना जवाब दिए ही प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म करा दिया.

JDU on waqf
JDU on waqf- फोटो : news4nation

JDU on waqf : वक्फ विधेयक को लेकर जदयू के कुछ मुस्लिम नेताओं के इस्तीफे की बीच शनिवार को जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के सभी बड़े नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी का पक्ष रखा. मुस्लिमों के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा वर्ष 2005 से अब तक उनके कल्याण के लिए चलाई गई योजनाओं को बताया. लेकिन वक्फ विधेयक के मुद्दे पर जब पत्रकारों ने सवाल करना शुरू किया तो बिना जवाब दिए ही जदयू नेता वहां से निकल गए. 


दरअसल, वक्फ बिल पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाली प्रवक्ता अंजू आरा ने कहा कि हमने जो पांच सुझाव दिया था उसे पांच सुझाव को ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमिटी ने स्वीकार किया और उसे बिल में लाया गया है. उन्होंने कहा की मस्जिद दरगाह के साथ-साथ जो भी धार्मिक स्थल है उसे किसी की हैसियत नहीं की हाथ लगा देगा. नीतीश कुमार की सरकार जब तक है तब तक मुस्लिमों को डरने कि कोई जरूरत नहीं है. 

NIHER


वहीं अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष  अशरफ अंसारी ने कहा कि हमारी पार्टी ने जो सुझाव दिया था उन सुझाव को माना गया. उसके बाद ही हम लोगों ने इस बिल का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यक के लिए बहुत काम किया है. उन्होंने कई योजनाओं का नाम लेकर बताया कि सीएम नीतीश के कार्यकाल में कैसे मुस्लिम समुदाय के बेहतरी के लिए काम हुआ है. 

Nsmch


हालांकि इसी दौरान जब पत्रकारों ने सवाल पूछना शुरू किया उसके बाद जितने भी अल्पसंख्यक मोर्चे के नेता थे प्रेस कांफ्रेंस छोड़कर निकल गए.  पत्रकारों के सवाल का जवाब उन्होंने नहीं दिया और सभी लोग प्रेस कांफ्रेंस में बिना कुछ बताए हुए निकल गए. यहां तक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद थे लेकिन सिर्फ दो लोगों ने अपनी बात रखी. अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अंसारी और प्रवक्ता अंजूम आरा ने ही सिर्फ अपनी बात रखी. लेकिन जब पत्रकारों ने नेताओं से सवाल पूछना शुरू किया प्रेस कॉन्फ्रेंस को खत्म कर दिया गया और सभी लोग निकल गए . 

नरोत्तम की रिपोर्ट