Crime News:बच्चों के सामने पति ने पत्नी का दुपट्टे से गला घोंटा, हत्या का आरोपी फरार, पुलिस तलाश में जुटी

Crime News:तीन मासूम बच्चों की आँखों के सामने अनवर ने अपनी पत्नी सलमा बानो का दुपट्टे से गला घोंटकर बेरहमी से कत्ल कर दिया और...

Crime News:बच्चों के सामने पति ने पत्नी का दुपट्टे से गला घो
बच्चों के सामने पति ने पत्नी का दुपट्टे से गला घोंटा, हत्या का आरोपी फरार, पुलिस तलाश में जुटी- फोटो : NEWS 4 NATION

N4N डेस्क: तीन मासूम बच्चों की आँखों के सामने 35 वर्षीय अनवर उर्फ़ “गोली” ने अपनी पत्नी 30 वर्षीय सलमा बानो का दुपट्टे से गला घोंटकर बेरहमी से कत्ल कर दिया और मौके से फरार हो गया। घटना का संयोग इतना दर्दनाक है कि गाँववाले और परिजन सदमें हैं।प्रयागराज के उतरांव थाना क्षेत्र के दमगड़ा गाँव में सोमवार देर रात्रि एक खबर ने मोहल्ले को शौक़ में डाल दिया।

परिजनों को घटना की जानकारी मंगलवार सुबह मिली तो उनकी हालत बेजान सी थी। मृतका सलमा बानो के छोटे-छोटे तीन बच्चे उस भयानक नज़ारे के गवाह बने — छह साल की फातिमा और पाँच साल की फिजा (उनैजा) डर के मारे छुप गईं, जबकि पांच माह का शिशु अब्दुल बेड पर पड़ा मिला। पिता की इस हैवानियत ने पूरे मोहल्ले को थर्रा दिया।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक अनवर सऊदी अरब में काम करता था और एक माह पहले घर लौटा था। सोमवार रात किसी छोटी बात पर पति-पत्नी के बीच कहासुनी हुई, जो बदमाश के कृत्य में बदल गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जमीन से गहन जांच शुरू कर दी गई है।

हंडिया के एसीपी सुनील कुमार सिंह और उतरांव थाना प्रभारी पंकज कुमार त्रिपाठी घटनास्थल पर पहुँचकर छानबीन कर रहे हैं। बच्चों के बयान दर्ज किये गये हैं, जिनमें उन्होंने पूरा घटनाक्रम बताया। अभी तक परिजनों की ओर से कोई तहरीर दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन पुलिस ने फरार आरोपी की गिरफ्तारी को प्राथमिकता दे दी है और नाकेबंदी व पड़ताल तेज कर दी है।

मुक्कदर की इस काली रात ने गाँव में सन्नाटा फैला दिया है। आस-पास के लोग परिवार के सदस्यों और बच्चों के साथ खड़े दिखे, जबकि सलमा के मायके से लोग रोते-बिलखते पहुँचे। पुलिस ने निवासियों से किसी भी प्रकार की सहायता और संदिग्धों की सूचना देने की अपील की है।