Nitish Kumar Samriddhi Yatra: बेतिया से नीतीश कुमार ने फूंकेंगें विकास का बिगुल, 125 योजनाओं का करेंगे शिलान्यास , 36 योजनाओं का होगा उद्घाटन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बहुचर्चित समृद्धि यात्रा आज से औपचारिक रूप से शुरू हो गई है।पटना एयरपोर्ट पर विदाई के वक्त बिहार राज्य नागरिक परिषद के महासचिव छोटू सिंह समेत कई वरीय नेता मौजूद रहे।...

Nitish Kumar to Launch Development Drive from Bettiah 161 Pr
सीएम नीतीश के समृद्धि यात्रा का सफर शुरु- फोटो : reporter

Nitish Kumar Samriddhi Yatra: बिहार की सियासत में आज एक बार फिर विकास और विज़न का शोर सुनाई देने लगा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बहुचर्चित समृद्धि यात्रा आज से औपचारिक रूप से शुरू हो गई है। पहले ही दिन सीएम पश्चिम चंपारण के जिला मुख्यालय बेतिया पहुंच गए, जहां प्रशासनिक तैयारी और सियासी उत्साह दोनों अपने शबाब पर दिखे। इससे पहले पटना एयरपोर्ट पर पार्टी और सामाजिक संगठनों के नेताओं ने मुख्यमंत्री को मंगलमय कामनाओं के साथ इस जनकल्याणकारी यात्रा के लिए रवाना किया।

पटना एयरपोर्ट पर विदाई के वक्त बिहार राज्य नागरिक परिषद के महासचिव छोटू सिंह, दानापुर विधानसभा प्रभारी धीरज सिंह कुशवाहा, विधायक श्याम रजक, अमर सिंह, अरुण मांझी समेत कई वरीय नेता मौजूद रहे। यह नज़ारा अपने आप में सियासी पैग़ाम था कि समृद्धि यात्रा सिर्फ सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि सत्ता और संगठन की साझा पहल है।

नीतीश कुमार की यह यात्रा बिहार के विकास, जनकल्याण और उज्ज्वल भविष्य की दिशा में नई ऊर्जा का संचार करने का दावा कर रही है। सरकार का कहना है कि यह यात्रा प्रदेश के सर्वांगीण विकास को नई रफ़्तार देगी और आमजन की उम्मीदों व आकांक्षाओं को ज़मीन पर उतारने का सशक्त ज़रिया बनेगी। सियासी हलकों में इसे विकसित और आत्मनिर्भर बिहार की पटकथा का अगला अध्याय माना जा रहा है।

बता दें  नीतीश कुमार अपने लंबे सियासी सफ़र में विकास यात्रा, धन्यवाद यात्रा, प्रवास यात्रा, विश्वास यात्रा, सेवा यात्रा, अधिकार यात्रा, संकल्प यात्रा, संपर्क यात्रा, निश्चय यात्रा, विकास समीक्षा यात्रा, जल-जीवन-हरियाली यात्रा, समाज सुधार अभियान, समाधान यात्रा और प्रगति यात्रा जैसे कई अभियानों के ज़रिये योजनाओं को काग़ज़ से निकालकर ज़मीन तक पहुंचाने की कोशिश करते रहे हैं। समृद्धि यात्रा उसी सिलसिले की अगली कड़ी है।

समृद्धि यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री बेतिया जिले में 153 करोड़ रुपये की लागत से 125 योजनाओं का शिलान्यास और 29 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 36 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही विभिन्न विकासात्मक और कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा भी होगी, ताकि अफसरशाही की कारगुज़ारी परख़ी जा सके।

कुल मिलाकर, बेतिया से शुरू हुई यह समृद्धि यात्रा न सिर्फ विकास का दावा है, बल्कि आने वाले सियासी दौर के लिए नीतीश कुमार की रणनीतिक दस्तक भी मानी जा रही है