New voter list - 12 दिन गुजर गए कोई नहीं आया, एसआईआर पर दावा आपत्ति के लिए किसी पार्टी का नहीं मिला कोई आवेदन

Patna - बिहार में नई मतदाता सूची का प्रारुप प्रकाशित होने के बाद पटना से लेकर नई दिल्ली में विपक्ष के नेता सदन से लेकर सड़क पर विरोध कर रहे हैं। मतदाता पुनरीक्षण कार्य पर सवाल उठा रहे हैं। यहां तक कि शीर्ष न्यायालय में भी इसको लेकर याचिका दायर किया गया है. जिसमें बताया गया है कि नई सूची में कई जीवित लोगों के नाम कट गए हैं।
इन सबके बीच एक चौंकानेवाली घटना हुई है। नई मतदाता सूची प्रकाशित होने के बाद चुनाव ने इसको लेकर दावा आपत्ती मांगा था। ताकि अंतिम सूची प्रकाशित करने से पहले उसमें जरुरी सुधार किया जा सके. लेकिन एक अगस्त से आज 12 अगस्त तक किसी राजनीतिक दल की ओर से किसी प्रकार का दावा आपत्ति दर्ज नहीं किया गया है। चुनाव आयोग ने खुद इसकी जानकारी दी है।
चुनाव आयोग ने फिर से अपील करते हुए कहा कि एक अगस्त को जारी की गयी बिहार की प्रारूप मतदाता सूची में कोई भी त्रुटि दूर करने के लिये अपने दावे और आपति दर्ज करें।
चुनाव आयोग के अनुसार, राष्ट्रीय और राज्य स्तर के राजनीतिक दलों के बीएलए की संख्या एक लाख 60813 है। लेकिन, अब तक किसी भी राजनीतिक दल के बीएलए की ओर से प्रारूप निर्वाचक नामावली के संबंध में नाम जोड़ने या हटाने को लेकर दावा या आपत्ति नहीं किया गया है।