Pahalgam terror attack: बिहार में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का अल्टीमेटम, नहीं गए तो होगी बड़ी कार्रवाई

Pahalgam terror attack: उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शनिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 हिंदू पर्यटकों की हत्या के बाद भारत सरकार ने आतंकवाद प्रायोजित करने वाले पाकिस्तान के नागरिकों का वीजा रद्द करने का जो फैसला लिया है, वह बिहार में भी पूरी तरह लागू होगा। हर पाकिस्तानी नागरिक को वापस जाना पड़ेगा । उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे में भारत छोड़ देने को कहा गया है और यह समय सीमा कल 27 अप्रैल को समाप्त हो रही है।
उन्होंने कहा कि बिहार में जो पाकिसानी नागरिक रह रहे हैं , उनकी पहचान कर ली गई है और जरूरत पड़ी तो उन्हें डिपोर्ट भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वीजा रद्द होने के बाद किसी पाकिस्तानी के यहाँ रहने का कोई सवाल ही नहीं है। जो नहीं जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्हहोंने कहा की पहलगाम की आतंकी हिंसा भारत पर हमला है। दु:ख और आक्रोश के इस समय में पूरा देश एकजुट है। इस पर किसी को राजनीति नहीं करनी चाहिए।
बिहार से पीएम ने भरी हुंकार
सम्राट चौधरी ने कहा कि जब बिहार की धरती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के आकाओं को मिट्टी में मिला देने का कड़ा संकल्प ले लिया है, तो उसे पूरा करने में बिहार हर कदम पर साथ खड़ा रहेगा। ि यदि पाकिस्तान ने पहलगाम नरसंहार में अपनी नापाक संलिप्तता स्वीकार करने के बजाय भारत से टकराव का रुख अपनाया और पिछले युद्ध के बाद हुआ शिमला समझौता रद्द कर दिया है, तो यह अच्छा ही है। अब भारत उनकी सीमा में घुसकर बदला लेगा।
केंद्र ने लिया है फैसला
दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान को लेकर कई अहम निर्णय लिए हैं. इसमें भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को 27 अप्रैल तक भारत छोड़ने कहा गया है. इसी क्रम में बिहार में भी ऐसे पाकिस्तानी नागरिकों को निकालने को लेकर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बड़ी घोषणा की है. वहीं केंद्र सरकार ने सिंधु जल समझौता भी खत्म करने की घोषणा की है.