Service Extension:राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ दीपक प्रसाद को एक साल का सेवा विस्तार, बिहार चुनाव से पहले बड़ा फैसला

Service Extension:राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार के वर्तमान निर्वाचन आयुक्त डॉ. दीपक प्रसाद, भा.प्र.से. (सेवानिवृत्त) की सेवा अवधि को अगले एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है।

Service Extension
राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ दीपक प्रसाद को एक साल का सेवा विस्तार- फोटो : social Media

Service Extension:बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले प्रशासनिक स्तर पर एक महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार के वर्तमान निर्वाचन आयुक्त डॉ. दीपक प्रसाद, भा.प्र.से. (सेवानिवृत्त) की सेवा अवधि को अगले एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है। यह अवधि विस्तार अधिसूचना निर्गत होने की तिथि से प्रभावी रहेगा।

यह निर्णय भारत के संविधान के 73वें संशोधन अधिनियम, 1992 के तहत बनाए गए बिहार पंचायत राज अधिनियम, 2006 की धारा-123 तथा बिहार राज्य निर्वाचन आयुक्त (नियुक्ति एवं सेवाशर्त) नियमावली, 2008 के नियम-05 में निहित प्रावधानों के तहत लिया गया है। बिहार के राज्यपाल द्वारा प्रदत्त शक्तियों के तहत यह विस्तार किया गया है।

इस सेवा विस्तार को आगामी चुनाव की पारदर्शिता और निष्पक्षता से जोड़कर देखा जा रहा है, ताकि चुनाव प्रक्रिया निर्बाध रूप से संपन्न हो सके। डॉ. प्रसाद का प्रशासनिक अनुभव और निष्पक्ष छवि, इस कार्य के लिए एक अहम भूमिका निभा सकती है।

रिपोर्ट- कुलदीप भारद्वाज