Bihar Vidhansabha : बिहार विधानमंडल के अंतिम दिन विपक्ष का हल्ला बोल, पोस्टर लहराकर नीतीश सरकार को घेरा, इन विधेयकों को वापस लेने पर अड़े

Bihar Vidhansabha
Bihar Vidhansabha- फोटो : news4nation

Bihar Vidhansabha : बिहार विधानमंडल के बजट सत्र का गुरुवार को आखिरी दिन है. वहीं सदन की कार्यवाही शुरू होने के पहले विपक्षी सदस्यों ने वक्फ संशोधन विधेयक, 65 फीसदी आरक्षण को संविधान की 9वीं अनुसूची में शामिल करने और राज्य में भ्रष्टाचार को लेकर प्रदर्शन किया. विपक्षी सदस्यों ने हाथों में पोस्टर लेकर विधानमंडल के पार्टिको में प्रदर्शन किया. साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. मुख्य विपक्षी दल राजद के साथ ही वामदलों और अन्य राजनीतिक दलों के विधायकों ने एक सुर में इन मुद्दों के खिलाफ सदन के बाहर हल्ला बोला. 


दरअसल, बिहार विधानमंडल में बजट सत्र का आज  18 वां  दिन दिन है। बिहार विधानसभा का बजट सत्र अब 28 मार्च के बजाय 27 मार्च को समाप्त होगा। 28 मार्च, शुक्रवार, रमजान का अंतिम जुमा होने के कारण सभी राजनीतिक दलों ने इस दिन विधानसभा की बैठक न करने पर सहमति व्यक्त की है, और इस संबंध में सदन में प्रस्ताव भी पारित किया गया है। 


सदन के अंतिम दिन सामान्य प्रशासन, GST समेत कुल 5 नियमावली और रिपोर्ट पास कराई जाएंगी. वहीं विधान परिषद में गैर सरकारी सदस्यों के विधेयक और संकल्प संबंधी समिति का 212वीं रिपोर्ट पेश की जाएगा। राज्य सूचना आयोग के वित्तीय वर्ष 2018-19 का तीसरा और वित्तीय वर्ष 2019-20 का चौथा वार्षिक रिपोर्ट पेश होगी। इसके अतिरिक्त कुछ अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर सरकार की ओर से जवाब आना है जिसमें बेतिया राज की एक लाख एकड़ भूमि से जुड़ा मामला शामिल है. 

Editor's Picks