Bihar Vidhansabha chunav :एनडीए ने किया बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों का आगाज, अमित शाह और नीतीश कुमार की मौजूदगी में जुटे घटक दलों के नेता

Bihar Vidhansabha chunav : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों का आगाज करने के लिए रविवार को पटना में एनडीए घटक दलों की बैठक हुई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में भाजपा, जदयू, लोजपा (रामविलास), रालोमो और हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुखों की बैठक हुई. इसमें केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, ललन सिंह, चिराग पासवान, केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय सहित बिहार के दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, प्रभारी विनोद तावड़े, रालोमो प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा, हम अध्यक्ष संतोष सुमन आदि मौजूद रहे.
बिहार में इसी वर्ष अक्तूबर नम्वबर में विधानसभा चुनाव होना है. अमित शाह ने पटना और गोपालगंज में दो अलग अलग कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए चुनावी शंखनाद किया. उन्होंने बिहार में फिर से एनडीए सरकार बनाने की अपील की. इसके साथ ही एनडीए की एकजुटता को दर्शाने के लिए उन्होंने सीएम नीतीश के आवास पर बैठक हुई. सूत्रों के अनुसार इसमें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर शुरुआती रणनीति पर चर्चा हुई. साथ ही आने वाले समय में कैसे एनडीए जमीनी स्तर पर जनता से और बेहतर जुड़ाव स्थापित करे इस पर रणनीति तय की गई.