Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के सम्राट चौधरी का बड़ा ऐलान, कहा-'एक भी पाकिस्तानी नहीं दिखेगा बिहार में'
Pahalgam Terror Attack: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर उन्हें बिहार से डिपोर्ट करने का ऐलान किया। जानिए केंद्र और राज्य सरकारों की प्रतिक्रिया।

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर दिया। घटना के बाद भारत सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए देश में रहने वाले हर एक पाकिस्तान को वापस उनके देश जाने का निर्देश जारी कर दिया गया है। इस संबंध में वीजा को रद्द करने का फैसला लिया है। मामले पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में पाकिस्तानी वीजा रद्द करने से जुड़ा कानून पूरी तरह के लागू होगा। एक भी पाकिस्तानी नागरिक बिहार में नहीं दिखाई देगा। इसके लिए उनकी जल्द से जल्द पहचान की जाएगी और जरूरत पड़ने पर डिपोर्ट कर दिया जाएगा। किसी पाकिस्तानी के यहां रहने का कोई उपाय नहीं है. जो नहीं जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
किसी को राजनीति नहीं करनी चाहिए-डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम ने कहा कि मामले पर किसी को राजनीति नहीं करनी चाहिए। इस हमले के देशभर में लोगों को मन में गुस्सा पैदा हो गया है। हमें एकजुट रहना होगा। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मधुबनी का दौरा किया था, जहां से उन्होंने दुश्मन देश को चुनौती दी थी कि वह पहलगाम हमले का बदला जरूर लेंगे। इस पर सम्राट चौधरी ने कहा कि जो संकल्प पीएम मोदी ने बिहार की धरती से लिया है। उसे पूरा करने में बिहार हर कदम पर साथ खड़ा रहेगा।
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि अगर पाकिस्तान ने पहलगाम आतंकी हमले में अपनी भूमिक मानने की बजाए देश से टकराने की हिम्मत करेगा तो उसका बदला भारत सीमापर घुसकर मार कर लेगा। पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने पर्यटकों पर गोलियां बरसाई थीं। हमले 26 लोग मारे गए थे।