पटना में बिना NOC सड़क तोड़ी तो खैर नहीं, अभियंताओं को तत्काल रिपोर्ट देने का आदेश, अतिक्रमण' और 'लापरवाही' के खिलाफ एक्शन मोड में सचिव पंकज कुमार पाल

सड़कों की सुरक्षा और गुणवत्ता को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया है कि विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) प्राप्त किए बिना किसी भी सड़क को न तोड़ा जाए और ऐसा करने वालों पर तुरंत रिपोर्ट दर्ज की जाए।

पटना में बिना NOC सड़क तोड़ी तो खैर नहीं, अभियंताओं को तत्का

Patna -  पथ निर्माण विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल ने शुक्रवार को विभाग के अभियंताओं को कड़ा निर्देश दिया कि बिना अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) के किसी भी सड़क को न तोड़ा जाए。 उन्होंने आदेश दिया कि यदि कहीं भी ऐसी घटना होती है, तो उसकी रिपोर्ट तुरंत विभाग को सौंपी जाए।

राइडिंग क्वालिटी और गुणवत्ता पर जोर

 सचिव ने सड़कों की गुणवत्ता मानकों पर विशेष ध्यान देने को कहा है। उन्होंने कार्यपालक अभियंताओं को लगातार स्थल निरीक्षण करने और सड़कों की राइडिंग क्वालिटी (सड़क पर चलने का अनुभव) को बेहतर बनाने का निर्देश दिया ताकि आम जनता को सहूलियत हो।

पटना की 22 परियोजनाओं की समीक्षा

बैठक के दौरान नूतन राजधानी पटना डिवीजन की 22 सड़क परियोजनाओं की प्रगति जांची गई। इसमें मुख्य रूप से निम्नलिखित कार्य शामिल थे:

  • गर्दनीबाग : मंत्रियों के आवासीय परिसर के पास हरित क्षेत्र और बापू टावर के दोनों ओर पथ निर्माण की समीक्षा।

  • प्रमुख मार्ग : पाटलिपुत्र कॉलोनी में सड़कों का निर्माण, विवेकानंद मार्ग और भूतनाथ लिंक रोड परियोजना की प्रगति का मूल्यांकन किया गया।

  • मजबूतीकरण : खेतान मार्केट से अशोक राजपथ तक की सड़क को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए।

अतिक्रमण मुक्त होंगी सड़कें 

सड़कों पर स्थायी और अस्थायी अतिक्रमण को लेकर सचिव ने गंभीर रुख अपनाया है। उन्होंने अधिकारियों को संबंधित पदाधिकारियों से समन्वय कर अतिक्रमण हटाने और सड़कों पर साईनेज व मार्किंग लगाने का आदेश दिया है।