Bihar Politics: बाप-नाना से पूछकर... पूर्णिया सांसद पप्पू यादव का बीजेपी पर बड़ा हमला, सीएम नीतीश के बिना बिहार में कोई औकात नहीं...
Bihar Politics: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव पटना पहुंचते ही बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने पीएम मोदी, सीएम नीतीश सहित पूरे एनडीए गठबंधन के खिलाफ बयान दिया। साथ ही उन्होंने दावा किया कि बीजेपी का सीएम नीतीश के बिना कोई औकात नहीं है बिहार में...

Bihar Politics: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव आज पटना पहुंचे। जहां उन्होंने पीएम मोदी, चिराग पासवान सहित तमाम नेताओं पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसके गठबंधन सहयोगियों पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि 'महागठबंधन' में नेता कौन होगा, यह अंदरूनी मसला है और इसका फैसला वरिष्ठ नेता बैठ कर करेंगे। वहीं उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी से पूछे हैं उनका मुख्यमंत्री कौन है। बीजेपी अपने ही घटक दलों को परेशान कर रही है।
अपने सहयोगियों को परेशान कर रही बीजेपी
पप्पू यादव ने तंज कसते हुए कहा, “हमारे यहां(महागठबंधन) कोई मारपीट नहीं है, लेकिन बीजेपी में अपने सहयोगियों को ही परेशान किया जा रहा है। मांझी जी और चिराग पासवान को परेशान किया जा रहा है। बीजेपी के नेता एक ओर कांग्रेस को ‘औकात’ बताते हैं और दूसरी ओर सुबह-शाम राहुल गांधी का नाम जपते रहते हैं। राहुल गांधी के बगैर बीजेपी का कोई अस्तित्व नहीं है।
बीजेपी का बिहार में कोई औकात नहीं
उन्होंने आगे कहा कि, नीतीश कुमार के बिना बीजेपी की बिहार में कोई हैसियत नहीं है। आज तक बीजेपी अकेले कितनी सीटें लाई है? क्या बिना सहयोगियों के बीजेपी जिंदा रही है? बालासाहेब ठाकरे नहीं होते, तो बीजेपी का कोई अस्तित्व नहीं होता। पप्पू यादव ने चिराग पासवान को लेकर भी टिप्पणी की और कहा कि, हम पहले से कहते आए हैं कि एससी/एसटी या ओबीसी में से कोई मुख्यमंत्री बने, इसमें क्या दिक्कत है? लेकिन बीजेपी इन वर्गों को केवल इस्तेमाल करती है, उन्हें सशक्त नहीं बनाना चाहती।
चिराग पासवान का इस्तेमाल कर रही बीजेपी
पप्पू यादव ने कहा कि बीजेपी में चिराग पासवान का इस्तेमाल किया जा रहा है। चिराग पासवान को हनुमान हनुमान बोल बोलकर उनका इस्तेमाल किया गया है उनके परिवार को बीजेपी ने तोड़ दिया। बीजेपी का एजेंडा एससी एसटी ईडब्लूसी को आगे बढ़ाना नहीं है बल्कि उन्हें गुलाम बनाकर रखा है। उन्होंने बीजेपी के नेताओं पर जातीय सम्मेलन आयोजित कर राजनीतिक रोटियां सेंकने का भी आरोप लगाया और कहा कि ये लोग समाज को बांटने का काम कर रहे हैं, सिर्फ अपने फायदे के लिए। ये लोग यूज एंड थ्रो करते हैं।
बीजेपी को सुप्रीम कोर्ट पर भी भरोसा नहीं..
वहीं पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी वालों को सुप्रीम कोर्ट पर भी भरोसा नहीं है। ये लोग कोर्ट पर भी सवाल उठाते हैं और चीफ जस्टिस तक को निशाने पर ले लेते हैं। कह रहे थे कि जीफ जस्टिस देश को बांटने का काम कर रहे हैं। उन्होंने निशिकांत दुबे पर हमला बोलते हुए कहा कि निशिकांत दुबे लोकसभा के बाहर और भीतर दलाली करते हैं उनके संपत्ति की जांच होने चाहिए। इन नेताओं की संपत्ति की जांच कर उसे जब्त होनी चाहिए।
बाप नाना से पूछ के गए थे पीएम मोदी
एक सावल पर पप्पू यादव ने पीएम मोदी के बाप नाना का नाम लेते हुए कहा कि पीएम मोदी अपने बाप से या नाना से पूछ कर अमेरिका गए थे। उन्होंने यह भी कहा कि जब कोई अपनी बात कहता है, तो उसका माइक बंद करवा दिया जाता है। संविधान को दरकिनार किया जा रहा है। विपक्ष किसी प्लेटफार्म पर अपनी बात रखा चाहती है तो सत्ता पक्ष के लोगों को मिर्ची लगती है। अन्य देशों का भरोसा भारत से उठ रहा है। अमेरिका ने भारत को लात मार दिया है। रुस से माफी मांगना पड़ा है। पप्पू यादव ने अंत में बीजेपी से 11 साल का हिसाब भी मांगा पूछा कि, डॉलर-रुपया की कीमतों से लेकर नोटबंदी, काला धन, जीएसटी और रोजगार जैसे मुद्दों पर सरकार जवाब दे। उन्होंने कहा कि जनता अब सब समझ चुकी है। सिर्फ हिंदू-मुसलमान कर राजनीति करने वालों को जवाब मिलेगा। समय आ गया है कि असली मुद्दों पर बात हो।
बीजेपी दिलीप जायसवाल को बनाया मुख्यमंत्री
वहीं दिलीप जायसवाल के बायन पर पलटवार करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि बीजेपी दिलीप जायसवाल को मुख्यमंत्री बना दे। उनके पास एक मंत्री का पद था वो भी उनसे छीन लिया गया और हरियाणा के मुख्यमंत्री कहते हैं कि हम सम्राट चौधरी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे। पहले भाजपा तय कर ले कि उसका मुख्यमंत्री कौन होगा। उसके बाद कांग्रेस की चिंता करे। उन्होंने पीएम मोदी को घेरते हुए कहा कि, 15 लाख नौकरी का क्या हुआ? जाली नोट का क्या हुआ? काला धन का क्या हुआ? नोटबंदी का क्या हुआ? जीएसटी का क्या हुआ? रोजगार का क्या हुआ? कुछ नहीं बस गरियाती रहो.. हिंदू मिया राम नाम जपियो रे सब धन हरपियो रे....।