बहुत याद आएंगे केके पाठक!, कड़क आईएएस अधिकारी की बिहार से हो गई विदाई, सामान्य प्रशासन विभाग ने किया रिलीज

बहुत याद आएंगे केके पाठक!,  कड़क आईएएस अधिकारी की बिहार से ह

Patna - बिहार को शराबबंदी कानून देने के साथ शिक्षा विभाग को नई मजबूती देने में अहम भूमिका निभानेवाले आईएएस केके पाठक की बिहार से विदाई हो गई। आज राज्य सरकार ने उन्हें रिलीज कर दिया। केके पाठक को कुछ दिन पहले ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की खबर सामने आई थी। अब केके पाठक केंद्र में मंत्रिमंडल सचिवालय में अपर सचिव की जिम्मेदारी संभालेंगे। 1990 बैच के आईएएस रहे केके पाठक वर्तमान में बिहार राजस्व पर्षद में अपर सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। चूंकि उनकी रिटायरमेंट भी नजदीक है, ऐसे में अब उनकी वापसी की संभावना भी खत्म हो गई है।

Editor's Picks