bihar bas officer promotion - बिहार प्रशासनिक सेवा के 46 अधिकारियों को मिला प्रमोशन, 12 बने अपर सचिव
bihar bas officer promotion - सामान्य प्रशासन विभाग ने बिहार प्रशासनिक सेवा के 46 अधिकारियों को प्रोन्नत किया है। जिसमें 12 को अपर सचिव और 19 को संयुक्त सचिव बनाया गया है। प्रोन्नति से जुड़ा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

46 bas का हुआ प्रमोशन- फोटो : NEWS4NATION
patna - सामान्य प्रशासन विभाग ने बिहार प्रशासनिक सेवा के 46 पदाधिकारियों को प्रोन्नति दी है। जिसमें 12 अधिकारियों को अपर सचिव एवं समकक्ष स्तर के वेतनमान-13 ए में प्रोन्नति दी गई है। इसके अलावा 19 अधिकारियों को संयुक्त सचिव एवं समकक्ष स्तर के वेतनमान-13 में प्रमोशन देकर कार्यकारी प्रभार सौंपा गया है। इसके साथ ही, 13 अधिकारियों को विशेष सचिव एवं समकक्ष स्तर के वेतनमान-14 में प्रोन्नति दी गई है और उन्हें कार्यकारी प्रभार भी सौंपा गया है। वहीं, दो अधिकारियों को उपसचिव एवं समकक्ष स्तर के वेतनमान-11 में प्रोन्नति देते हुए कार्यकारी प्रभार सौंपा गया है।
इस संबंध में शुक्रवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने नोटिफिकेशन जारी किया है।
Editor's Picks