Patna Crime News: पटना में मंदिर पहुंचे शख्स की गोली मार हत्या से मचा कोहराम, जांच में जुटी पुलिस

Patna Crime News: पटना में हत्याकांड में 16 साल तक सलाखों के पीछे कैद रहे शख्स की छूटने के बाद हत्या से मचा हड़कंप मच गई है। पुलिस इस मामले में जांच में जुटी है।

हत्या
जेल से निकले शख्स की हत्या- फोटो : social media

Patna Crime News:  पटना में खुरेजी की वारदातों पर लगाम नहीं लगा रहा है। पुलिस के तमाम दावों के उलट पटना में प्रतिदिन हत्या के मामले समाचार की सुर्खिया बन रहे है। इसी क्रम में पटना जिला के दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत लाला भदसारा गांव निवासी संतोष कुमार उर्फ़ फुदन सिंह की उस वक्त गोली मार कर हत्या कर दी गई जब वो मंदिर में भगवान के दर्शन करने पहुंचा था। घटना की जानकारी मिलते ही कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर अग्रतर प्रक्रिया के तहत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

हत्याकांड का था सज़ावार 

गोली मार कर मौत की नींद सुला दिया गया फ़ुदन उर्फ संतोष सिंह अपने गांव लाला भदसारा के ही लाल मोहन मिस्त्री की हत्या में कोर्ट द्वारा दोषी पाए जाने पर उम्रकैद की सजा काट कर विगत दिनों जेल से रिहा होकर गांव लौटा था। बीती रात यानी रविवार को देर शाम को लगभग 16 वर्षों के बाद जेल से रिहाई के बाद गांव लौटा संतोष गांव के मंदिर में भगवान के दर्शन और पूजा अर्चना को पहुंचा तभी अचानक उसपर फायरिंग हुई और सिर में गोली लगने से उसकी मौत हो गई।  

NIHER

इलाके में दहशत का माहौल 

इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। अपराधियों की दिन दहाड़े हत्या की घटना अंजाम देने से क्षेत्र में कई तरह की चर्चा बनी हुई है। अपराधियों की दुस्साहस दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है। मिल रही सूचना के अनुसार मृतक संतोष उर्फ फुदन सिंह अभी कुछ ही दिन पहले आपसी विवाद में कई साल पूर्व हुई एक हत्या के आरोप में जेल से 16 साल की सजा काट कर अपने घर लौटा था। वह सामान्य जिंदगी जी रहा था कि इस बीच अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी। 

Nsmch

जांच में जुटी पुलिस 

इसकी हत्या किसने और क्यों की अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है और नहीं कोई हत्या का सुराग मिल पाया है। वहीं इस घटना की सूचना के बाद स्थानीय थाने की पुलिस और पालीगंज डीएसपी 2 उमेश्वर चौधरी घटना स्थल पर पहुंच कर इस मामले की गहन जांच में जुटे हैं। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।