Patna Accident: जितिया के दिन पटना–गया रोड पर दर्दनाक हादसे में मां की गोद हुई सुनी! स्कूटी सवार दो युवकों की मौत, गांव में मातम

Patna Accident: पटना जिले के गौरीचक थाना क्षेत्र में टैंकर और स्कूटी की भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई। हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया और लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा उपायों की मांग की।

Patna Accident
पटना–गया रोड दुर्घटना!- फोटो : social media

Patna Accident: पटना जिले के गौरीचक थाना क्षेत्र में रविवार (14 सितंबर 2025) दोपहर बंडोह मोड़ के पास एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार टैंकर ने स्कूटी सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयावह थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए और दोनों युवक टैंकर के नीचे कुचल गए। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।

मृतकों की पहचान 17 वर्षीय वैभव राज (पुत्र – सतीश कुमार, सिपाही, ट्रैफिक थाना, पटना) और 18 वर्षीय सूरज कुमार (पुत्र – धनंजय शर्मा, निवासी जहानाबाद) के रूप में हुई। सूरज अपने मौसा रामप्रवेश सिंह के घर रहकर पढ़ाई करता था। दोनों दोस्त एक साथ पढ़ाई करने जाते थे और हादसे के समय कपड़ा लाने निकले थे।

हादसे के बाद मचा कोहराम

घटना जितिया के दिन हुई है। इसके बाद परिवारों में कोहराम मच गया। वैभव की मां, जिन्होंने बेटे की लंबी उम्र के लिए उसी दिन जितिया व्रत रखा था, हादसे की खबर सुनते ही बेहोश हो गईं। पिता सतीश कुमार, जो पटना ट्रैफिक पुलिस में तैनात हैं, रोते-बिलखते अपने बेटे को याद करते रहे।गांव में मातम का माहौल है और परिजन बार-बार पूछ रहे हैं कि आखिर उनकी गलती क्या थी कि घर के दो होनहार बच्चों की जान यूं ही चली गई।

कैसे हुआ हादसा?

चश्मदीदों के अनुसार, मसौढ़ी से पटना की ओर तेज रफ्तार से आ रहा टैंकर विपरीत दिशा से आ रही स्कूटी से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक सीधे टैंकर के नीचे आ गए। हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने वायरलेस संदेश के जरिए कार्रवाई कर संपतचक क्षेत्र में टैंकर को पकड़ लिया और चालक को हिरासत में ले लिया।हादसे के बाद हाईवे पर शव और क्षतिग्रस्त स्कूटी पड़ी रहने से लंबा जाम लग गया। कई किलोमीटर तक वाहनों की कतारें लगीं और यात्री घंटों परेशान रहे।

प्रशासन पर आक्रोश और स्थानीय मांगें

हादसे के बाद स्थानीय लोग प्रशासन और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सड़क पर डटे रहे। लोगों ने शवों को हटाने से भी इनकार कर दिया और कड़े शब्दों में कहा कि पटना–गया रोड पर तेज रफ्तार वाहनों पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं ।लोगों का कहना है कि सड़क की हालत अच्छी है, लेकिन भारी वाहनों और लापरवाह ड्राइविंग के कारण दुर्घटनाएं लगातार हो रही हैं। उनकी मांग है कि हाईवे पर स्पीड लिमिट लागू की जाए और उसका सख्ती से पालन हो।जगह-जगह स्पीड ब्रेकर और संकेत बोर्ड लगाए जाएं।रात और बारिश के समय भारी वाहनों की कड़ाई से जांच की जाए। दुर्घटनाग्रस्त स्थानों पर पुलिस गश्त और निगरानी बढ़ाई जाए।