Patna News: पटना में अमोनिया गैस लीक से हड़कंप, जहरीली गैस के निकलने से NH-931 बंद, राहत दस्तों की चौकसी जारी

Patna News: एक नए-नवेले कोल्ड स्टोरेज से अचानक अमोनिया गैस रिसने लगी। कुछ ही मिनटों में हालात ऐसे बने कि आस-पास के मोहल्लों में अफरा-तफरी, चीख-पुकार और जान बचाने की जद्दोजहद शुरू हो गई। ...

Patna News: पटना में अमोनिया गैस लीक से हड़कंप, जहरीली गैस क
पटना में अमोनिया गैस लीक से हड़कंप- फोटो : social Media

Patna News: पटना के बिहटा थाना इलाक़े में मंगलवार शाम एक खौफनाक घटना ने पूरे इलाके की फिज़ा में दहशत घोल दी। सिकंदरपुर के किशुनपुर गांव के पास बने एक नए-नवेले कोल्ड स्टोरेज से अचानक अमोनिया गैस रिसने लगी। कुछ ही मिनटों में हालात ऐसे बने कि आस-पास के मोहल्लों में अफरा-तफरी, चीख-पुकार और जान बचाने की जद्दोजहद शुरू हो गई। लोग गलियों से बाहर दौड़ते नज़र आए, बच्चे रोने लगे और हवा में घुले ज़हरीले अमोनिया ने सांस लेना तक मुश्किल कर दिया।

घटना की भनक लगते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को क्राइम-साइट की तर्ज़ पर घेराबंदी करते हुए तुरंत अग्निशमन विभाग, NDRF और SDRF को अलर्ट कर दिया। देखते ही देखते कई टीमें मौके पर पहुंच गईं और माहौल ऑपरेशन-रेस्क्यू में बदल गया। एहतियातन कोल्ड स्टोरेज के ठीक पास से गुजरने वाले पटना–आरा NH-931 को बंद कर दिया गया, ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना या भगदड़ को रोका जा सके।

NDRF की टीमों ने सबसे पहले कोल्ड स्टोरेज के भीतर काम कर रहे मजदूरों को बाहर निकालकर सेफ ज़ोन में शिफ्ट किया। उसके बाद स्पेशलिस्ट तकनीशियन गैस लीक को कंट्रोल करने में जुट गए। इसी बीच पुलिस पूरे इलाके में माइक से ऐलान कर रही थी “घर खाली करें… सुरक्षित दूरी बना लें… अमोनिया रिसाव जारी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि गैस की तेज़ गंध ने हालात को और भयावह बना दिया। कई लोगों को चक्कर, जलन और सांस लेने में परेशानी हुई। लोगों ने बताया कि यह एरिया पूरी तरह आबादी वाला है, और महज़ दो महीने पहले शुरू हुए इस निजी कोल्ड स्टोरेज को लेकर पहले भी सुरक्षा सवाल उठे थे। ग्रामीणों ने नाराज़गी जताते हुए कहा कि अगर ऐसी ही नौबत रही तो यहां रहना दुश्वार हो जाएगा।

बिहटा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने पुष्टि की कि सूचना मिलते ही सभी राहत टीमें अलर्ट कर दी गईं और आसपास के मोहल्लों को खाली कराया गया। वहीं, NDRF की 9वीं बटालियन के कमांडेंट सुनील कुमार सिंह ने बताया कि जांच में दो सिलेंडरों में वाल्व लीकेज की बात सामने आई। भारी मशक्कत के बाद दोनों को ठीक कर दिया गया और हालात अब कंट्रोल में हैं।इलाके में अभी भी चौकसी बढ़ी हुई है और टीमें स्थिति पर लगातार नज़र बनाए हुए हैं।