Patna: पटना से ATS ने युवक उठाया, फिलिस्तीन के लिए आतंकी संगठन को कर रहा था फंडिंग

Patna: पटना में ATS ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फुलवारीशरीफ से एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि वह 'सेव फिलिस्तीन' अभियान के नाम पर प्रतिबंधित आतंकी संगठन को फंडिंग कर रहा था।

Patna: पटना से ATS ने युवक उठाया, फिलिस्तीन के लिए आतंकी संग

आतंकवाद के खिलाफ चल रही कार्रवाई में बिहार ATS ने पटना के फुलवारीशरीफ इलाके में एक बड़ा ऑपरेशन अंजाम दिया है। अल-ग्यास नगर मोहल्ले में देर रात छापेमारी कर ATS की टीम ने मोहम्मद जुनैद नामक युवक को हिरासत में लिया। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि जुनैद फिलिस्तीन के समर्थन में सोशल मीडिया पर सक्रिय था और उस पर देशविरोधी प्रचार प्रसार करने के आरोप हैं।

ATS को मिले थे पुख्ता इनपुट, रातों-रात घेरा गया इलाका

पटना SSP ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि ATS को इस मामले में बेहद संवेदनशील इनपुट मिले थे। इसके बाद टीम ने बिना देरी किए फुलवारीशरीफ पहुंचकर पूरे मोहल्ले को चारों ओर से घेर लिया और ऑपरेशन शुरू किया। छापेमारी के दौरान जुनैद को हिरासत में लेकर गुप्त स्थान पर पूछताछ के लिए भेजा गया है।

सोशल मीडिया और डिवाइस जब्त, आतंकी लिंक की जांच

जुनैद के मोबाइल, लैपटॉप और सोशल मीडिया प्रोफाइल को जब्त कर ATS उसकी गतिविधियों की बारीकी से जांच कर रही है। शुरुआती पड़ताल में खुलासा हुआ है कि जुनैद ने 'Save Palestine' अभियान के तहत करीब ₹7500 की राशि ट्रांसफर की थी, जो कथित रूप से एक प्रतिबंधित आतंकी संगठन के खाते में गई।

यूपी पुलिस की सूचना पर हुई कार्रवाई, दो और गिरफ्तार

इस ऑपरेशन की खास बात यह रही कि ATS ने यह छापेमारी यूपी पुलिस के इनपुट पर की। बताया जा रहा है कि इसी नेटवर्क से जुड़े दो अन्य लोगों को उत्तर प्रदेश में गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ में जुनैद का नाम सामने आया था।

अब आगे क्या?

ATS फिलहाल पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी है। जुनैद से पूछताछ के बाद कई और खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है। इस मामले में केंद्रीय एजेंसियों की भी नजर है और जांच को गहन रूप दिया जा सकता है।