Bihar Budget Session :बिहार में बढ़ते अपराध पुलिसकर्मियों की हत्या को लेकर आज बिहार विधान परिषद के बाहर राबड़ी देवी के नेतृत्व में बिहार विधान परिषद के सदस्यों ने जमकर हंगामा प्रदर्शन किया ।
गठबंधन के विधायकों का कहना है कि बिहार में अगर मंगल राज है तो ठीक है, क्या मंगल लाज में पुलिसकर्मियों की हत्या हो रही है ।
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि कथित जंगल राज में भी पुलिस कर्मियों की हत्या नहीं होती थी. उन्होंने कहा कि यह मंगल लाज है, मंगल राज में पुलिस कर्मियों की हत्या हो रही है.पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि सरकार नाम की कोई चीज नहीं है, अपराधी बेलगाम हो गए है.
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बेगूसराय से कोई डीएसपी ज्योति कुमारी दरभंगा गई है वह गांव वालों को पीट रही है और हमारे यहां लोग गुहार लगाने आ रहे हैं ।
रिपोर्ट- नरोत्तम कुमार