LATEST NEWS

Bihar Crime News : 72 घंटे में 23 लोगों की हत्या,12 पुलिस टीम पर हमला...टेंशन में CM नीतीश,आनन फानन में चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी को किया तलब

Bihar Crime News : बिहार में बढ़ते अपराध को सीएम नीतीश ने गंभीरता से लिया है. इसी कड़ी में उन्होंने चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने अधिकारीयों को कई निर्देश दिए.,...पढ़िए आगे

Bihar Crime News : 72 घंटे में 23 लोगों की हत्या,12 पुलिस टीम पर हमला...टेंशन में CM नीतीश,आनन फानन में चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी को किया तलब
सीएम ने बुलाई बैठक - फोटो : social media

PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक के साथ विधि व्यवस्था की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में मुख्यमंत्री को पुलिस महानिदेशक ने अपराध नियंत्रण को लेकर किए जा रहे कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी। पुलिस महानिदेशक ने बताया कि पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ लगातार काम कर रही है।

समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि विधि व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अपराध नियंत्रण में किसी प्रकार की कोताही न बरतें। उन्होंने कहा कि अपराध करने वाले कोई भी हों, उन्हें किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाय। अपराध के कारणों की पूरी तहकीकात कर दोषी की पहचान करें और बिना किसी भेदभाव के उन पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि यदि आपराधिक घटनाओं के पीछे किसी प्रकार की साजिश है तो उसकी भी जांच की जाय और जांचोपरांत कठोर कार्रवाई सुनिश्ििचत की जाय।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराध अनुसंधान के कार्यों में तेजी लाने और इसे ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया ताकि दोषियों पर जल्द कार्रवाई हो सके। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिये पुलिस और प्रशासन मुश्तैदी से कार्य करें। बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्य सचिव श्री अमृत लाल मीणा, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह उपस्थित थे।

Editor's Picks