Patna coronavirus: पटना में फूटा कोरोना बम! मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या से मचा हड़कंप, आंकड़ा पहुंचा 60 के पार
Patna coronavirus: पटना में कोरोना संक्रमण के मामले फिर बढ़ने लगे हैं। बुधवार को 5 नए मामले सामने आए और कुल संक्रमितों की संख्या 67 हो चुकी है।

Patna coronavirus: हाल के दिनों में पटना में कोरोना संक्रमण के मामले धीरे-धीरे बढ़ते दिख रहे हैं। बुधवार को 5 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 67 तक पहुंच गई है। राहत की बात यह है कि इनमें से 30 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं, लेकिन 37 एक्टिव केस अब भी इलाजरत हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने ज़िले में संक्रमण की श्रृंखला को स्थानीय संक्रमण (local transmission) माना है, जो कि किसी भी शहर के लिए चेतावनी स्वरूप है। सबसे बड़ी चुनौती यह है कि संक्रमण की पुष्टि अब सरकारी नहीं, बल्कि प्राइवेट लैबों में ज्यादा हो रही है।
प्राइवेट लैब में जांच और पुष्टि: चिंता की बात?
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बुधवार को मिले 5 में से 3 मरीजों की पुष्टि प्राइवेट लैबों में हुई है। इन लैबों में एक केस सरल लैब। एक सेन लैब और एक लाल पैथलैब में रिपोर्ट पॉजिटिव आई।प्राइवेट लैबों की भूमिका इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि अधिकतर लोग लक्षण महसूस होने पर वहां जांच करवा रहे हैं। लेकिन इससे सरकार के पास डेटा की समयबद्ध रिपोर्टिंग की चुनौती भी बढ़ती जा रही है।
संक्रमित मरीजों के क्षेत्र: जानें कौन-कहां से?
पिछले दो दिनों में पटना के कई अलग-अलग इलाकों से मरीज मिले हैं, जो संक्रमण की अखंड श्रृंखला (scattered transmission) को दर्शाता है। बुधवार को जिन 5 नए मरीजों की पुष्टि हुई, वे कंकड़बाग,किदवईपुरी,राजाबाजार,पटना सिटी और NMCH से जुड़े स्वास्थ्यकर्मी।सभी संक्रमित फिलहाल होम आइसोलेशन में रहकर इलाज ले रहे हैं। सिविल सर्जन कार्यालय के मुताबिक, अभी किसी भी मरीज की स्थिति गंभीर नहीं है।
स्वास्थ्य विभाग की अपील: घबराएं नहीं, पर सतर्क रहें
कोविड की गंभीर लहरों के बाद अब भी लोगों में मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग और हाइजीन जैसी आदतों को अपनाने में लापरवाही देखी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने फिर से यह स्पष्ट अपील की है हल्के लक्षण दिखते ही तुरंत जांच करवाएंहोम आइसोलेशन का पालन करें।भीड़-भाड़ से बचें, विशेषकर बंद जगहों पर मास्क और सैनिटाइज़र का दोबारा इस्तेमाल शुरू करें। बूस्टर डोज लेने में कोताही न करें।