पटना सिटी डकैती का 4 घंटे में खुलासा, 10 अपराधी गिरफ्तार; लूटे गए लाखों रुपये बरामद

Patna - राजधानी पटना में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए डकैती की वारदात का महज चार घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। पटना सिटी केखाजेकलां थाना क्षेत्रअंतर्गत नून के चौराहा के समीप रेक्सीन दुकानदार मो. शकील अहमदसे पिस्टल के बल पर हुईसवा लाख रुपयेकी डकैती के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 10 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।
त्वरित कार्रवाई से 4 घंटे में खुलासा
घटना के बाद पटना पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। पटना एसएसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुएपटना पूर्वी एसपीके नेतृत्व में डीएसपी-2 डॉ. गौरव कुमारसहित खाजेकलां, चौक और मालसलामी जैसे तीन थानों की टीमें, डीआईयू (जिला आसूचना इकाई) और एक टेक्निकल टीम को शामिल किया गया। इस संयुक्त टीम ने मात्र चार घंटे में इस पूरी घटना का पर्दाफाश कर दिया।
10 अपराधी गिरफ्तार, पूरी राशि बरामद
पुलिस टीम ने डकैती में शामिल कुल 10 अपराधियोंको गिरफ्तार किया है। इनकी पहचानमो. राजा, मो. जिशान, राहुल, मो. रिजवान, मो. साहिल, रॉकी, चंदन, और चिंटूके रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से डकैती की गईसवा लाख रुपयेकी पूरी राशि भी बरामद कर ली है।
एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। यह घटना लाइनर की मदद से 'तुरंत' अंजाम दी गई थी। टेक्निकल टीम को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की, जिसमें पता चला कि अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद एक होटल में छिपकर लूटे गए रुपयों का बंटवारा करने के लिए जमा हुए थे।
पटना पुलिस ने सभी 10 गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट