कांग्रेस ने राहुल गांधी के गांधी मैदान में रात में रुकने की अनुमति नहीं मिलने पर फैलाया भ्रम ! पटना जिला प्रशासन का पलटवार
वोटर अधिकार यात्रा के समापन के पहले पटना के गांधी मैदान में रात्रि विश्राम करने के लिए राहुल गांधी को अनुमति नहीं मिलने के आरोपों पर पटना जिला प्रशासन ने सफाई जारी की है.

Rahul Gandhi : कांग्रेस पार्टी द्वारा लगाए गए इस आरोप पर कि ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के समापन से पहले राहुल गांधी को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में रात्रि विश्राम की अनुमति नहीं दी गई, पटना जिला प्रशासन ने रविवार को स्पष्ट बयान जारी करते हुए आरोपों को भ्रामक और तथ्यहीन बताया है।
जारी सफाई में प्रशासन ने कहा है कि "कुछ समाचार माध्यमों द्वारा यह जानकारी दी जा रही है कि जिला प्रशासन, पटना ने माननीय नेता प्रतिपक्ष, लोकसभा श्री राहुल गांधी को गांधी मैदान, पटना में 31 अगस्त 2025 की रात रुकने की अनुमति नहीं दी। इस संबंध में यह स्पष्ट करना आवश्यक है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सहित किसी भी व्यक्ति या दल द्वारा गांधी मैदान में रात्रि विश्राम या अन्य किसी कार्य हेतु कोई अनुमति आवेदन प्रस्तुत नहीं किया गया।"
प्रशासन के अनुसार कांग्रेस पार्टी की ओर से दो अनुमति आवेदन प्राप्त हुए थे — एक सभा के लिए और दूसरा रैली के लिए। सभा की अनुमति दे दी गई थी, जबकि रैली की अनुमति उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेशों के अनुरूप कुछ शर्तों के साथ दी गई। अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था), पटना की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि, राहुल गांधी को गांधी मैदान में रात्रि विश्राम की अनुमति नहीं मिली, ऐसा कोई सवाल ही नहीं उठता क्योंकि ऐसी कोई अनुमति मांगी ही नहीं गई थी। इस विषय में जो समाचार प्रसारित किए जा रहे हैं, वे भ्रामक, असत्य और तथ्यों से परे हैं।
इस सफाई के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि गांधी मैदान में रात्रि विश्राम के लिए कोई आधिकारिक अनुरोध कांग्रेस या राहुल गांधी की ओर से किया ही नहीं गया था। इसके पहले एक वर्ग द्वारा यह दावा किया गया था कि राहुल गांधी को पटना के गांधी मैदान में रात्रि विश्राम की अनुमति नहीं दी गई है। इसे जिला प्रशासन ने पूरी तरह से भ्रामक करार दिया है।