पटना वालों सावधान! राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा से सुबह साढ़े 9 बजे से शहर होगा ठप! ऑफिस निकलने से पहले जान लें ट्रैफिक रुट , इस रास्ते को कर दिया जाएगा बंद

बिहार की राजधानी आज किसी युद्धभूमि से कम नहीं दिखेगी।आज यानी सोमवार की सुबह से ही राजधानी की सड़कों पर सुबह से लेकर दोपहर ढाई बजे तक कदम-कदम पर जाम की दीवार खड़ी होगी।

patna traffic jam
पटना वालों सावधान! - फोटो : social Media

Patna Traffic: पटना में आज का दिन आम लोगों के लिए बेहद मुश्किल होने वाला है। अगर आप राजधानी में रहते हैं या काम से यहां आ रहे हैं, तो संभल जाइए क्योंकि आज यानी  सोमवार की सुबह से ही पूरा पटना भीषण ट्रैफिक जाम से जूझेगा।

कारण है—राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा। सुबह साढ़े 9 बजे से ही डाकबंगला चौराहा और उसके आसपास का इलाका पूरी तरह से बंद रहेगा। यानी कार्यालय समय में सबसे व्यस्त मार्गों पर गाड़ियों का परिचालन रोक दिया जाएगा।

सुबह 10 बजे राहुल गांधी का विशेष विमान पटना एयरपोर्ट पर उतरेगा। एयरपोर्ट से गांधी मैदान तक का रूट पूरी तरह से प्रभावित रहेगा। बेली रोड, डाकबंगला चौराहा और सचिवालय तक जाने वाले सभी रास्तों पर जाम का दबाव होगा।

सुबह सवा 11 बजे यात्रा गांधी मैदान से शुरू होगी। यात्रा का काफिला एसपी वर्मा रोड, डाकबंगला चौराहा होते हुए बेली रोड पर हाईकोर्ट तक जाएगा। इसके बाद ढाई बजे तक वीमेंस कॉलेज के पास जनसभा होगी। इस दौरान हजारों कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ उमड़ेगी। नतीजा पटना की सड़कें पूरी तरह से थम जाएंगी।

ट्रैफिक पुलिस ने साफ निर्देश जारी कर दिए हैं:

सुबह 9:30 बजे से डाकबंगला चौराहा पूरी तरह से बंद।

पटना जंक्शन से गांधी मैदान की ओर जाना असंभव।

एग्जीबिशन रोड और कदमकुआं पर भारी दबाव रहेगा।

स्टेशन से बेली रोड जाने वाले वाहनों को अटल पथ से होकर डायवर्ट किया जाएगा।

सचिवालय और अशोक राजपथ का इलाका भी जाम की चपेट में रहेगा।

इसका सीधा असर कार्यालय जाने वालों, स्कूली बच्चों और बाहरी जिलों से पटना आने वाले यात्रियों पर पड़ेगा। अशोक राजपथ के प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी है, लेकिन बाकी स्कूल खुले रहने से बच्चों को भारी दिक्कत झेलनी पड़ेगी।

पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि वे बिना जरूरी काम के सड़क पर न निकलें। अगर निकलना अनिवार्य हो तो जल्दी निकलें और वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें।

आज पटना का हाल ऐसा होगा जैसे पूरा शहर जाम की गिरफ्त में कैद हो। यानी राजधानी की सड़कों पर सुबह से लेकर दोपहर ढाई बजे तक कदम-कदम पर जाम की दीवार खड़ी होगी।