Road Accident In Bihar: पटना जेपी सेतु पर बड़ा हादसा, मालवाहक वाहन बीच सड़क पर पलटी, चालक गंभीर रुप से घायल
Road Accident In Bihar: पटना जेपी सेतु पर भीषण सड़क हादसा हुआ। मालवाहक वाहन अचानक बीच सड़क पर पलट गई। जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया...

Road Accident In Bihar: बिहार में सड़क हादसे के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन सड़क हादसे में कई लोग अपनी जान गंवा दे रहे हैं। तेज रफ्तार का कहर कभी भी कहीं भी देखने को मिल जा रहा है। ताजा मामला जेपी गंगा सेतु पुल का है। जहां एक मालवाहक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में ड्राइवर गंभीर रुप से घायल है। इलाज के लिए ड्राइवर को अस्पताल भेजा गया है। वहीं घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।
मालवाहक वाहन पलटी
जानकारी अनुसार पटना- दीदारगंज- बख्तियारपुर जा रही सड़क पर एक मालवाहक वाहन पलट गई। मालवाहक वाहन में पुरानी किताब-कॉपी लदी हुई थी। हादसा के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। इस घटना में ड्राइवर घायल हो गया जिसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल मौके पर टेंपू पर लदा सामान बिखरा पड़ा है। फिलहाल ड्राइवर की हालात कैसी है इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा। वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। मालवाहक वाहन कहां से आई थी और कहां जा रही थी इसकी जानकीर जुटाई जा रही है। सड़क हादसे के कारण थोड़ी देर के लिए यातायात प्रभावित रही। हालांकि पुलिस जल्द ही मामले को संभाल लिया।