Bihar News: शराब बंदी वाले बिहार में ट्रेन से हो रही शराब तस्करी, एसी बोगी से लाल पानी बरामद, दो धंधेबाज गिरफ्तार
Bihar News: बिहार में शराब का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। अब शराब तस्कर ट्रेन से शराब की तस्करी कर रहे हैं। पुलिस ने दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है।

Bihar News: बिहार में कहने को शराबबंदी कानून लागू है। इसके बावजूद राज्य में धड़ल्ले से जारी है। शराब तस्कर शराब तस्करी के लिए नए नए हथकंडे अपना रहे हैं। इसके बावजूद शराब कारोबारी शराब को लाने ले जाने के लिए कई रास्तों को अपना रहे हैं। ताजा मामला पटना का है। जहां एसी बोगी से शराब की बड़ी खेप मिली है। दरअसल, दिल्ली से इस्लामपुर के बीच चलने वाले मगध एक्सप्रेस के एसी बोगी में कोच अटेंडेंट व रेलवे स्टाफ की मिलीभगत से शराब लाई जा रही थी। इसी बीच आरपीएफ ने गुप्त सूचना पर इस ट्रेन के पटना जंक्शन पहुंचने के बाद छापेमारी की।
ट्रेन से शराब तस्करी
छापेमारी में तीन कोच अटेंडेंट, एक रेलवे स्टाफ और एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। वहीं शराब तस्करी का सगरना चंदन फरार होने में कामयाब रहा। इन लोगों के पास से रेल पुलिस ने करीब 39 लीटर विदेशी शराब और 5 मोबाइल बरामद किया। गिरफ्तार होने वालों में बी-5 का कोच अटेंडेंट रामजीवन पंडित, बी-1 का कोच अटेंडेंट चंदन कुमार, ए-1 का कोच अटेंडेंट प्रेमकुमार गुप्ता के अलावा रांची रेल मंडल का रेल कर्मी संजय कुमार और शराब तस्कर राजीव कुमार शामिल है।
रेलवे स्टाफ के साथ तस्कर गिरफ्तार
रामजीवन दुल्हिनबाजार का रहने वाला है जबकि राजीव नालंदा के चंडी का, संजय कुमार जहानाबाद का, चंदन कुमार वैशाली का और प्रेम कुमार गुप्ता नालंदा के नूरसराय का रहने वाला है। संजय रांची के हटिया रेलवे कॉलोनी में रहता है। पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि हम लोगों के साहब चंदन सर ने शराब लाने को कहा था। वहीं शराब देते हैं। हम लोग शराब की बोतल लेकर आते हैं। चंदन कोच इंचार्ज बताया जाता है। फिलहाल चंदन फरार है। शराब की बोतल पर उत्तरप्रदेश निर्मित लिखा है। आरपीएफ ने कुल 6 के खिलाफ पटना जंक्शन जीआरपी में केस दर्ज करा दिया है और फरार चंदन की तलाश में जुटी है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट