Railway News: अब यहां से खुलेगी पटना- कोलकाता गरीब रथ, नाम बदला, जानिए नई रुट और टाइमिंग, इनको मिलेगा फायदा
Railway News: पटना-कोलकाता गरीब रथ का ना सिर्फ नाम बदला है बल्कि ट्रेन की रुट और टाइमिंग में भी बदलाव हुआ है। ट्रेन का विस्तार किया गया है कि जिससे कई यात्रियों को लाभ मिलेगा। पढ़िए आगे..

पटना-कोलकाता गरीब रथ अब पटना जंक्शन से नहीं खुलेगी। बल्कि आरा से खुलेगी। दरअसल, आरा जंक्शन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। कोलकाता-पटना गरीब रथ एक्सप्रेस का विस्तार आरा तक कर दिया गया है। अब यह ट्रेन नए नंबर 13127/13128 से जानी जाएगी। रेलवे ने इस सेवा को स्थायी रूप से लागू कर दिया है, जिससे न सिर्फ आरा बल्कि बक्सर और उत्तर प्रदेश के यात्रियों को भी राहत मिलेगी।
नई समय-सारणी
बता दें कि, ट्रेन नंबर 12359/60 कोलकाता गरीब रथ ट्रेन अब 13127 और 13128 के नाम से जानी जायगी। गाड़ी संख्या 13127 कोलकाता-पटना-आरा गरीब रथ एक्सप्रेस कोलकाता से रात 8:05 बजे खुलेगी और निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए सुबह 6:05 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। वहां से 6:15 बजे प्रस्थान कर 6:30 बजे दानापुर और सुबह 7:45 बजे आरा पहुंचेगी।
आरा से खुलेगी ट्रेन
वहीं, गाड़ी संख्या 13128 आरा-पटना-कोलकाता गरीब रथ एक्सप्रेस हर बुधवार, शुक्रवार और रविवार को शाम 6:30 बजे आरा से खुलेगी। यह 7:18 बजे दानापुर और 7:55 बजे पटना जंक्शन रुकते हुए रात 8:05 बजे प्रस्थान करेगी और सुबह 5:30 बजे कोलकाता पहुंचेगी।
यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत
आरा जंक्शन रेलफैन क्लब ने लंबे समय से इस ट्रेन के विस्तार की मांग की थी। हाल ही में सांसद सुदामा प्रसाद और रेल अधिकारियों को ज्ञापन सौंपने के बाद रेलवे ने यह फैसला लिया। यात्रियों ने कहा कि त्योहारों के सीजन में जब ट्रेनों में भारी भीड़ रहती है, तब यह सेवा बेहद मददगार साबित होगी।
राजस्व और दबाव में वृद्धि
आरा जंक्शन पर यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे राजस्व में भी इजाफा हुआ है। इसके बावजूद अब तक यहां से ट्रेनों को चलाने के लिए विशेष ट्रेनों पर निर्भरता रही है। कोलकाता गरीब रथ का विस्तार इस कमी को दूर करेगा। यात्री संगठनों ने भविष्य में और ट्रेनों के आरा से संचालन की मांग की है ताकि सफर में और आसानी हो सके।