Bihar News: पटना का मौर्यालोक अब नाइट लाइफ ज़ोन के रूप में विकसित किया जाएगा। जहां रातभर खाने-पीने और मनोरंजन की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। यह इलाका देर रात भी गुलजार रहेगा, जिससे लोगों को एक नया अनुभव मिलेगा। डाकबंगला से इस्कॉन मंदिर तक के पूरे क्षेत्र को नए रूप में संवारा जाएगा। इसके अलावा, पटना म्यूजियम के पास की सड़क को "हैप्पी स्ट्रीट" नाम दिया जाएगा, जहां एक नया फूड और वेंडिंग ज़ोन बनाया जाएगा। वहीं, बुद्ध मार्ग झोपड़पट्टी क्षेत्र को स्ट्रीट वेंडरों के लिए विकसित किया जाएगा, जिससे वहां स्वादिष्ट स्ट्रीट फूड के कई विकल्प मिलेंगे।
जल्द शुरू होगा काम
नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने बताया कि इस योजना की पूरी तैयारी हो चुकी है और जल्द ही इस पर काम शुरू होगा। मल्टीलेवल कार पार्किंग बनने के बाद सड़क किनारे अव्यवस्थित पार्किंग की समस्या खत्म होगी, जबकि बाइक पार्किंग की सुविधा मौर्यालोक परिसर में ही उपलब्ध कराई जाएगी। इस योजना के तहत डाकबंगला से इस्कॉन मंदिर, पटना म्यूजियम रोड, हरिनिवास और कौशल्या स्टेट तक का क्षेत्र नाइट लाइफ ज़ोन के रूप में विकसित किया जाएगा, जिससे यह शहर की नई पहचान बनेगा।
इंदौर के सर्राफा बाजार से ली प्रेरणा
नगर निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस योजना की प्रेरणा इंदौर के प्रसिद्ध सर्राफा बाजार से ली गई है। वहां चोरी की बढ़ती घटनाओं के कारण बाजार को नाइट फूड ज़ोन में बदला गया, जिससे वह पूरी रात जीवंत रहने लगा। अब देश के कई बड़े शहरों में इस तरह के नाइट लाइफ ज़ोन बनाए जा रहे हैं। इसी तर्ज पर पटना में भी मौर्यालोक और उसके आसपास के इलाकों को विकसित किया जाएगा, जिससे शहर की रातें और भी रंगीन और आकर्षक बनेंगी।