Patna Metro news - 15 अगस्त को नहीं इस दिन होगा पटना मेट्रो का उद्घाटन, नगर विकास मंत्री ने दिया संकेत, जानें नई तारीख

Patna Metro news - पटना में 15 अगस्त को मेट्रो ट्रेन के उद्घाटन के कार्यक्रम को टाला जा सकता है। नगर विकास मंत्री ने इसको लेकर संकेत दिये हैं।

Patna Metro news - 15 अगस्त को नहीं इस दिन होगा पटना मेट्रो

Patna - पटना में मेट्रो ट्रेन शुरू होने का पिछले छह महीन से इंतजार किया जा रहा है। बिहार सरकार की प्लानिंग थी कि आगामी 15 अगस्त को मेट्रो ट्रेन सेवा को शुरू कर दिया जाएगा। लेकिन अब इस प्लानिंग पर पानी फिरता हुआ नजर आ रहा है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार 15 अगस्त को पटना मेट्रो के उद्घाटन को टाला जा सकता  है। इसके संकेत खुद बिहार के नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा ने दिया है। 

काम में देरी बनी वजह

दरअसल, बारिश और अन्य कारणों से तैयारी प्रभावित हुई है। जिसके कभी सुबह, तो कभी शाम में चलाया जा रहा है। पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के अधिकारियों के मुताबिक, तकनीकी और सुरक्षा मानकों की अंतिम जांच में थोड़ा और वक्त लग रहा है. यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हर पहलू की गहराई से जांच की जा रही है. हालांकि, दिन-रात एक कर मेट्रो का काम पूरा किया जा रहा है ताकि 15 अगस्त तक ही इसे पूरा किया जा सके। ट्रायल में सब कुछ ठीक रहने पर पटना मेट्रो 23 अगस्त से यात्रियों के लिए तैयार हो सकती है।

सीएम नीतीश कुमार करेंगे फैसला

मंत्री जीवेश मिश्रा के मुताबिक, अब तक 15 अगस्त को उद्घाटन की तैयारी की बात चल रही थी, लेकिन 23 अगस्त पर भी विचार किया जा रहा है। अंतिम फैसला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समय-सुविधा के आधार पर लिया जाएगा। 

पांच नहीं तीन स्टेशन होंगे शुरू

पटना मेट्रो के पहले फेज में कुल पांच स्टेशन बनाए जा रहे हैं. जिसके अंतर्गत न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, जीरो माइल, भूतनाथ, खेमनीचक और मलाही पकड़ी शामिल है. लेकिन, शुरुआत में मेट्रो सेवा न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, जीरो माइल, भूतनाथ के बीच शुरू होगी. जबकि खेमनीचक और मलाही पकड़ी पर अभी काम अंतिम चरण में है.

जीवेश मिश्रा ने बताया कि यह प्रोजेक्ट चरणबद्ध तरीके से पूरा होगा, यानी जैसे-जैसे नए स्टेशन तैयार होंगे, वैसे-वैसे मेट्रो सेवा चालू कर दी जाएगी। जीवेश मिश्रा ने यह भी स्पष्ट किया कि शुरूआती कॉरिडोर पर पटना मेट्रो का संचालन शुरू किया जायेग। जिसकी लंबाई करीब 32 किलोमीटर है।

जानें कितना होगा किराया

मलाही पकड़ी से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल तक मेट्रो चलेगी। यह 3 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी है। शुरुआत में तीन कोच वाली मेट्रो चलेगी। इसका किराया 15 रुपये से 60 रुपये तक हो सकता है।  पटना में न्यूनतम किराया 15 रुपये होता है, तो यह थोड़ा महंगा होगा। लेकिन, 8 से 16 किलोमीटर की दूरी के लिए 60 रुपये का किराया दिल्ली और पुणे से सस्ता हो सकता है। जानकारों के अनुसार, 3-6 किलोमीटर का किराया 30 रुपये और 6-8 किलोमीटर का 45 रुपये तक हो सकता है।

क्या रहेगी टाइमिंग

पटना मेट्रो सुबह 5 बजे से रात 11 बजे तक चलेगी। शुरुआत में तीन कोच वाली ट्रेन चलेगी। इसमें 150 यात्री बैठ सकेंगे। भविष्य में कोचों की संख्या 8 तक बढ़ाई जा सकती है। PMRC ने मेट्रो का समय तय कर लिया है। दिल्ली मेट्रो भी सुबह 5 बजे से रात 11 बजे तक चलती है।