Patna Metro: पटना मेट्रो का उद्घाटन फिर टला, अब अगस्त में नहीं दौड़ेगी ट्रेन, पटनावासियों को बड़ा झटका, जानिए अब कब होगी शुरुआत

Patna Metro: पटना मेट्रो का उद्घाटन अब अगस्त के महीने में नहीं होगा। मेट्रो परियोजना को लेकर चल रही तैयारियों के बीच राज्य सरकार ने उद्घाटन कार्यक्रम स्थगित करने का फैसला लिया है।

Patna Metro
Patna Metro inauguration postponed- फोटो : social media

Patna Metro:  पटना मेट्रो का इंतजार कर रहे पटनावासियों को एक और बड़ा झटका लगा है। पहले पटना मेट्रो का उद्घाटन 15 अगस्त को होना था लेकिन काम अधूरा रहने के कारण पहले उद्घाटन की तारीख टली और 23 अगस्त से उद्घाटन की संभावना जताई गई। वहीं अब एक बार फिर पटना मेट्रो के उद्घाटन की तारीख बदल गई है। मेट्रो का उद्घाटन अब सितंबर में हो सकता है। जल्द ही उद्घाटन के नई तारीख की इसकी घोषणा होगी।

पटना मेट्रो का उद्घाटन टला 

दरअसल, मंगलवार को नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रेलवे की केंद्रीय सुरक्षा टीम ने मेट्रो परियोजना की समीक्षा की है और कुछ महत्वपूर्ण सुरक्षा उपायों को पूरा करना अभी बाकी है। जब तक ये उपाय पूरे नहीं हो जाते, तब तक मेट्रो ट्रेन का संचालन संभव नहीं है।

अगस्त में ट्रायल रन, सितंबर में नया शेड्यूल

मंत्री के अनुसार, सभी जरूरी सुरक्षा उपायों को अंतिम रूप देने के बाद इस महीने ट्रायल रन शुरू किया जाएगा। इसके बाद सितंबर में नई उद्घाटन तिथि घोषित की जाएगी। मेट्रो विशेषज्ञ और डीएमआरसी के पूर्व सलाहकार दलजीत सिंह ने बताया कि मेट्रो संचालन से पहले कम-से-कम एक महीने की टेस्टिंग प्रक्रिया जरूरी होती है। इसके बिना परिचालन शुरू करना जोखिम भरा हो सकता है।

32.5 किलोमीटर लंबी लाइन का हो रहा निर्माण

बता दें कि, पटना मेट्रो परियोजना के तहत कुल 32.5 किलोमीटर लंबी लाइन का निर्माण किया जा रहा है। पहले चरण में 6.5 किलोमीटर के हिस्से पर परिचालन प्रस्तावित है, जो आईएसबीटी से मलाही पकड़ी तक होगा। इस खंड में आईएसबीटी, जीरो माइल, भूतनाथ, खेमनीचक और मलाही पकड़ी स्टेशन शामिल हैं। हालांकि, इन स्टेशनों पर निर्माण और फिनिशिंग कार्य अब भी अधूरा है। इसके अलावा अभी किसी भी स्टेशन पर पार्किंग की व्यवस्था नहीं की गई है।