Patna news: हवाला का हाईवे, पटना में मीठापुर पुल के नीचे कार से बरामद हुए 55 लाख, गुजरात कनेक्शन से सनसनी

Patna news: राजधानी में हवाला कारोबार की बड़ी साज़िश का पर्दाफाश हुआ है। ...

hawala highway
हवाला का हाईवे- फोटो : social Media

Patna news:  राजधानी में हवाला कारोबार की बड़ी साज़िश का पर्दाफाश हुआ है। जक्कनपुर पुलिस ने मंगलवार की शाम न्यू बाइपास के मीठापुर पुल के नीचे वाहन जांच के दौरान एक कार सवार तीन युवकों को दबोच लिया, जिनके पास से 55 लाख रुपए नकद बरामद किए गए।

पकड़े गए तीनों युवक  दर्शन भाई, कन्नू भाई और नीलेश, मूल रूप से गुजरात के रहने वाले हैं, लेकिन फिलहाल पटना के बोरिंग रोड इलाके में रहते हैं। पुलिस के अनुसार, जब इनकी कार को रोका गया और उतरने को कहा गया, तो ये लोग घबराने लगे और टालमटोल करने लगे, जिससे शक गहराया। तलाशी लेने पर एक बैग में नोटों की गड्डियां मिलीं, जिनकी गिनती करने पर रकम ₹55 लाख निकली।

तलाशी के दौरान तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए गए, जिनमें ₹10 और ₹20 के नोटों के सीरियल नंबर की तस्वीरें मिली हैं। यह देख पुलिस का शक और गहरा गया कि मामला सिर्फ कारोबारी ट्रांजैक्शन का नहीं, हवाला का हो सकता है।

तीनों युवक खुद को एक टाइल्स कारोबारी का कर्मचारी बता रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि वे ग्राहक से पैसे लेकर उसे गुजरात में अपने मालिक तक पहुंचाते हैं। लेकिन इस पर पुलिस को भरोसा नहीं हुआ, क्योंकि बयान में सुसंगतता की कमी है और बरामद डिजिटल साक्ष्य हवाला जैसी गैरकानूनी गतिविधियों की ओर इशारा कर रहे हैं।

पुलिस ने न केवल तीनों आरोपियों को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू की है, बल्कि आयकर विभाग को भी सूचित कर दिया है। अब इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच की जा रही है।

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह रकम वाकई व्यापारिक लेन-देन से जुड़ी है या किसी बड़े हवाला रैकेट की एक कड़ी है। जक्कनपुर थानेदार रितुराज सिंह की तत्परता से एक बड़ी रकम के काले रास्ते से सफेद बनने की साजिश नाकाम हो गई।

पटना जैसे हाई-सेंसिटिव ज़ोन में इस तरह की नकदी की तस्करी ने सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या ये हवाला का हिस्सा है? क्या इसके पीछे कोई बड़ा सिंडिकेट है? या फिर, यह काले धन को सफेद करने की तकनीक का नया रूप है?