Bihar News: बिजली में रोशनी का महाकुंभ, अदाणी समूह की दस्तक से पीरपैंती बनेगा ऊर्जा का ताजमहल, 1500 से ज़्यादा युवाओं को मिलेगा रोजगार
Bihar News:बिहार की धरती जो कभी महज उजाले की प्यास से तपती थी, अब एक नई सुबह के इस्तक़बाल में अपनी आंखें मल रही है।

Bihar News:बिहार की धरती, जो कभी महज उजाले की प्यास से तपती थी, अब एक नई सुबह के इस्तक़बाल में अपनी आंखें मल रही है। भागलपुर के पीरपैंती की सरज़मीन पर वो वक़्त दस्तक दे चुका है, जब बिजली केवल एक सुविधा नहीं, बल्कि समृद्धि का दूसरा नाम बन जाएगी। देश के नामचीन औद्योगिक घराने, अदाणी समूह ने यहां 2400 मेगावाट की ताप विद्युत परियोजना लगाने का संकल्प लिया है और वो भी 25 हज़ार करोड़ रुपये के भारी-भरकम निवेश के साथ।
ये महज एक परियोजना नहीं, बल्कि एक इंकलाब है, जो बिहार की ऊर्जा-संपन्नता के भविष्य की इबारत लिखेगा। तीन इकाइयों में 800-800 मेगावाट की सुपर क्रिटिकल तकनीक पर आधारित यह प्लांट आधुनिकता और दक्षता का प्रतीक होगा, जहां कम कोयले से ज़्यादा बिजली पैदा की जाएगी यानि कम संसाधन, ज़्यादा उत्पादन।
बिजली उत्पादन के इस विराट स्वप्न को साकार करने के लिए एक हज़ार एकड़ ज़मीन पहले ही अधिग्रहित की जा चुकी है, और झारखंड के राजमहल कोल ब्लॉक से प्रतिवर्ष 12 मिलियन टन कोयले की आपूर्ति भी सुनिश्चित कर दी गई है। अगले 30 वर्षों तक बिहार सरकार 6.08 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली खरीदेगी, जिससे राज्य की ऊर्जा आत्मनिर्भरता को पंख लगेंगे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट ने इस ऐतिहासिक निर्णय को मुहर दी है, और ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने इसे बिहार की अब तक की सबसे बड़ी निजी निवेश परियोजना बताया है।
अदाणी समूह की यह जीत भी कम दिलचस्प नहीं जहां जेएसडब्ल्यू एनर्जी, एमबी पावर और टॉरेंट जैसे दिग्गज थे मैदान में, वहीं 4.16 रुपये फिक्स्ड चार्ज और 1.92 रुपये फ्यूल ट्रांसपोर्ट शुल्क की सधी हुई बोली ने अदाणी को सबसे आगे ला खड़ा किया।
रोजगार के अफ़क़ार भी इस परियोजना से जुड़े हैं 1500 से ज़्यादा युवाओं को मिलेगा रोजगार, और पीरपैंती सिर्फ बिजली का केंद्र नहीं, बल्कि एक विकास का कारवां बनकर उभरेगा।