पटना में अपना आशियाना बनाने वालों सावधान! अब ईंट-गारे से पहले 'करना होगा यह काम; वरना नक्शा नहीं होगा पास

पटना में अपना आशियाना बनाने वालों सावधान! अब ईंट-गारे से पहल

Patna - राजधानी पटना में अपना घर या दुकान बनाने का सपना देख रहे लोगों के लिए एक बड़ी खबर है। पटना नगर निगम ने भवन निर्माण के नियमों में एक बड़ा बदलाव किया है। अब शहर में नया घर बनाने के लिए सीसीटीवी (CCTV) कैमरा लगाना अनिवार्य होगा। निगम ने साफ कर दिया है कि जब तक आप कैमरा नहीं लगवाएंगे, तब तक आपके घर या अपार्टमेंट का नक्शा पास नहीं किया जाएगा। यह नियम पटना शहरी क्षेत्र के सभी निजी आवासों, अपार्टमेंट्स और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर समान रूप से लागू होगा।

सुरक्षा के लिए भेजा गया प्रस्ताव 

नगर निगम ने यह फैसला शहर की सुरक्षा और विधि-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए लिया है। यह शर्त सिर्फ नक्शा पास कराने तक सीमित नहीं होगी, बल्कि व्यवसायिक और होल्डिंग टैक्स असेसमेंट (Tax Assessment) के समय भी इसकी जांच की जाएगी। अधिकारियों ने इस संबंध में विभाग को प्रस्ताव भेज दिया है, और अनुमति मिलते ही इसे सख्ती से लागू कर दिया जाएगा।

स्मार्ट सिटी के जिम्मे होगी थानों की निगरानी 

शहर की सुरक्षा के साथ-साथ पुलिस थानों को भी हाईटेक करने की तैयारी है। पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने फैसला लिया है कि शहर के जिन थानों या ओपी (O.P.) में अभी तक सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं, वहां तुरंत कैमरे लगाए जाएंगे। एक बार कैमरा इंस्टॉल होने के बाद, स्मार्ट सिटी की टीम थानाध्यक्षों के संपर्क में रहकर इनका पूरा रखरखाव (Maintenance) भी करेगी।

बंद घरों में चोरी रोकने के लिए पुलिस-पब्लिक का गठजोड़ 

अक्सर देखा गया है कि बंद फ्लैट्स और सूने घरों में चोरी की वारदातें बढ़ जाती हैं। इसे रोकने के लिए नगर निगम ने एक नया प्लान बनाया है। अब संबंधित थाने के पास हर अपार्टमेंट के सचिव (Secretary) और गार्ड प्रभारी का मोबाइल नंबर और पूरी लिस्ट रहेगी। साथ ही, भवन मालिकों को भी थाने का कांटेक्ट नंबर दिया जाएगा। इस आपसी समन्वय से सूने फ्लैट्स की निगरानी बेहतर हो सकेगी और चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाई जा सकेगी।