Patna elderly man killed: कटहल तोड़ने पर मचा कोहराम! पटना में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या
पटना के नौबतपुर में एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई जब वह कटहल तोड़ रहे थे। जानें इस दर्दनाक घटना के पीछे की पूरी कहानी और सामाजिक ताने-बाने पर इसका असर।

Patna elderly man killed: पटना जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर टोला में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है, जहां एक बुजुर्ग व्यक्ति को केवल कटहल तोड़ने के कारण पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया।
पीड़ित बुजुर्ग, बेचन राम, रात के समय अपने गांव में एक कटहल के पेड़ से फल तोड़ रहे थे। तभी पेड़ का मालिक पन यादव मौके पर पहुंचा और विवाद के बाद लाठी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।यह हमला इतना क्रूर था कि बेचन राम ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।इस घटना ने बिहार की राजधानी को झकझोर कर रख दिया है और गांवों में कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
क्या होगा अब?
घटना की सूचना मिलते ही नौबतपुर पुलिस सक्रिय हुई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त लाठी भी बरामद कर ली है।पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।फुलवारी शरीफ पुलिस के एसडीपीओ दीपक कुमार के अनुसार, फॉरेंसिक टीम के साथ मिलकर सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं, और पुलिस जल्द ही चार्जशीट फाइल कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई करवाने की योजना बना रही है।