New train in patna - 10 घंटे में पटना से दिल्ली, पीएम मोदी बिहार को देने जा रहे खास ट्रेन, आमलोग भी कर सकेंगे सफर
New train in patna - पटना से नई दिल्ली के बीच आगामी 18 जुलाई से नई ट्रेन शुरू की जा रही है। यह सफर सिर्फ 10 घंटे में पूरा किया जाएगा। पीएम मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

Patna - सिर्फ 10 घंटे मे पटना से नई दिल्ली। हैरान हो गए न। आगामी 18 जुलाई से यह संभव होने जा रहा है। पीएम मोदी इस खास ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। सबसे खास बात यह है कि इसमें वीआईपी नहीं, आम लोग भी सफर करेंगे
बिहार से दो अमृत भारत की शुरूआत
यहां जिस ट्रेन की बात हो रही है। वह ट्रेन अमृत भारत एक्सप्रेस है। आगामी 18 जुलाई को पीएम मोदी अपने मोतिहारी दौरे से पटना-नई दिल्ली और दरभंगा-लखनऊ अमृत भारत को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
10 घंटे में 1000 किमी का सफर
20 जुलाई से इस ट्रेन का नियमित परिचालन शुरू हो जाएगा। यह ट्रेन न सिर्फ तेज रफ्तार से दौड़ेगी, बल्कि इसमें आधुनिक सुविधाएं भी होंगी। यह ट्रेन करीब 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। पटना से दिल्ली के बीच का लगभग 1000 किलोमीटर का सफर मात्र 10 घंटे में पूरा करेगी। इससे यात्रियों को आरामदायक सफर तो मिलेगा ही साथ ही समय की भी बचत होगी।
12 जगहों पर होगा स्टॉपेज
पटना से दिल्ली के बीच चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस का ठहराव करीब 12 प्रमुख स्टेशनों पर होगा। इसमें आरा, बक्सर, डीडीयू, मिर्जापुर, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल, इटावा सहित कुल 12 स्टेशन शामिल हैं।
सिर्फ जनरल और स्लीपर कोच
ट्रेन में जनरल और स्लीपर कोच होंगे। एसी कोच नहीं होंगे। इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को सुविधाएं वंदे भारत ट्रेन जैसे मिलेगी। जानकारी के मुताबिक, स्लीपर का किराया करीब 1065 रुपयेहो सकता है। हालांकि किराया, रूट और टाइमिंग को लेकर अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन जल्द ही रेलवे की ओर से इसकी जानकारी जारी की जाएगी।
16 जुलाई तक 22 कोच की रैक दानापुर रेल मंडल और दिल्ली को सौंप दिया जाएगा। इन कोच का रंग नारंगी और ग्रेहोगा। वहीं इस ट्रेन में यात्रियों को हर सीट पर चार्जिंग प्वाइंट की सुविधा रहेगी। यात्रियों की सुरक्षा के लिए सभी कोच में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा साफ-सुथरे और हाईटेक शौचालय की व्यवस्था रहेगी।
यात्रियों को अहम जानकारी देने के लिए कोच में डिजिटल बोर्ड होंगे और बेहतर रोशनी की व्यवस्था भी होगी। इसके अलावा यह ट्रेन पूरी तरह से नई तकनीक से बनाई गई है और भारत की हाईटेक ट्रेनों में शामिल मानी जा रही है।इस ट्रेन जनरल यानी बैठने वाली एक लोअर सीट पर चार लोग बैठ सकते हैं जबकि स्लीपर में तीन लोगों के बैठने की जगह है।