Patna News:मीडियाकर्मी पर कातिलाना हमला मामले में 5 दिन बाद भी जाँच जारी है...

N4N डेस्क: बिहार की राजधानी पटना में सनसनीखेज वारदातों के पीछे का कारण जान कर भी जाँच के नाम पर पुलिस अधिकारी शिथिलता बरतने से बाज नहीं आ रहे है.नतीजतन अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इस वजह से शहर में अपराध लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इसकी बानगी दिखी है पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र में जहाँ न्यूज़ 4 नेशन के पत्रकार पर 9 मई की रात उस वक्त कातिलाना हमला किया गया जब वो दफ्तर से अपना काम ख़त्म कर खेतान मार्केट के सामने स्थित कैम्पस में अपने घर लौट रहे थे. साजिशन घात लगाकर किए गए इस हमले में बुरी तरह घायल मीडियाकर्मी ने इस बाबत लिखित शिकायत पीरबहोर थाने में न केवल दर्ज कराई बल्कि बाकायदा PMCH में अपना इलाज भी कराया जिसकी ताकीद स्थानीए टीओपी से प्राप्त रिपोर्ट से की जा सकती है.
इस पूरी वारदात की गवाही कैम्पस में लगे CCTV से भी हो सकती है.लेकिन घटना के 5 दिन बाद भी दर्ज FIR पर पुलिस की जाँच की कवायद जारी है.पुलिसिया जाँच की प्रक्रिया का हाल देखकर हमलावर इधर पीड़ित को लगातार मर्डर करने की धमकी दे रहे है. लगातार मिलती धमकियों से पीड़ित का परिवार खौफ के साए में जीने को मजबूर है.