Patna crime news: पटना के फुलवारीशरीफ थाना स्थित कोरजी गांव में युवक पर धारदार हथियार से हमला, FIR दर्ज

Patna crime news: पटना के फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के कोरजी गांव में युवक सुधांशु कुमार पर धारदार हथियार से हमला किया गया। FIR दर्ज, कई आरोपियों के नाम सामने आए।

Patna crime news
युवक पर धारदार हथियार से हमला- फोटो : news4nation

Patna crime news: राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ थाना के कोरजी गांव के रहने वाले  सुधांशु कुमार को कुछ लोगों ने उसके घर पर आकर धारधार हथियार से हमला कर दिया. इस क्रम में पीड़ित सुधांशु कुमार उम्र करीब 25 पिता सूर्यदेव पियूष का सिर बुरी तरह से फट गया और माथा पर काफी गहरा जख्म हो गया। हमलावरों ने गांव के ही राजेश शर्मा पिता-स्व० विरेन्द्र शर्मा एवं प्रिंस कुमार पिता-ब्रजेश शर्मा दोनो पर भी जानलेवा हमला कर दिया। इसमें राजेश शर्मा का सर फट गया एवं प्रिंस कुमार का कंधा में गहरी चोट आ गई। 

उसके बाद गाँव के ही रवि कुमार पिता-धर्मदेव शर्मा एवं आलोक कुमार पिता-अवध शर्मा के द्वारा शोर मचानें पर भाग गए।

इस घटना के संबंध में सुधांशु कुमार ने फुलवारीशरीफ थाना में आरोपी हमलावरों के खिलाफ FIR दर्ज किया।  उन्होंने आरोपियों के नाम FIR कॉपी में शामिल किया, जो इस प्रकार है। अंकित कुमार पिता-स्व० सुरेन्द्र पासवान, मुन्ना कुमार पिता-जितन चमार, सागर कुमार पिता-शत्रुघ्न कुमार, सन्नी कुमार पिता-मनोज पासवान, बिन्नू कुमार पिता-सोहन पासवान, गोलु कुमार पिता-विद्या पासवान, मुकुल कुमार पिता-शत्रुघ्न पासवान, देवा पासवान पिता-नगीना पासवान, गौतम पासवान पिता-कृष्णा पासवान, नौमी कहार पिता-रामकिशुन कहार, मिर्चाइ पासवान, पिता-अजय पासवान, शंकर पासवान पिता-फेंकू पासवान, गोलू कुमार पिता-नौमी कहार और कुछ लोग शामिल है। 

पीड़ित ने जानकारी दी कि आरोपी नशे का सेवन करते है। उन्होंने घटना के संबंध में जांच कर उचित कानूनी कार्यवाई करने की मांग की और कहा कि इस तरह की दुबारा घटना ना हो।